Kamya Panjabi Wedding Photos: टीवी के पर्दे पर अपने हुस्न और अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत की है. लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang) से काम्या ने गुरुद्वारे में सगाई थी और बीते सोमवार को उन्होंने शादी भी रचा ली. उनका शादी करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने काम्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ट्रोलर ने कहा- एक बेटी होने के बाद वो शादी क्यों कर रही हैं? इससे पहले कि काम्या कुछ कहतीं उनकी दोस्त कविता ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया-कविता ने कहा कि बच्चे पैदा करने के अलावा भी जिंदगी होती है. जो अपनी जिंदगी संवारते हैं उनमें कमी मत निकालिए. खुशी के मौके पर सवाल पूछने के बजाए दूसरों की खुशी में शरीक होना सीखिए.Also Read - Katrina Kaif Lookalike: फोटो देख अच्छे-अच्छे खा गए धोखा, जिसे समझा कैटरीना कैफ वो निकली कोई और
Also Read - 'स्वयंवर-मीका दी वोटी': दुल्हन चुनने में मीका सिंह की मदद करेंगी पहलवान गीता फोगाट, जानिए कैसे
Also Read - Alia Bhatt का बच्चा छीन लेगा तैमूर अली खान का स्टारडम! Rakhi Sawant के दावे ने हर किसी को किया हैरान
कई फिल्मों में भी हाथ आज़मा चुकी इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी से लेकर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज साझा की थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. काम्या ने पिछले कुछ दिनों से हो रहे सभी रस्मों की तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए बांटी हैं. बैचलर पार्टी, सगाई, माता की चौकी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरों पर फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है.
काम्या और शलभ ने दोपहर 1 बजे गुरुद्वारा में ट्रेडिशनल पंजाबी वेडिंग के अनुसार शादी रचाई और फिर शाम में हिंदू प्रथा के अनुसार उन्होंने फेरे भी लिए. बता दें कि काम्या इससे पहले साल 2003 में बंटी नेगी से शादी कर चुकी हैं। बंटी और काम्या की एक बेटी भी है. काम्या और बंटी की शादी 10 साल में ही टूट गई थी। साल 2013 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दिया और अलग हो गए.