‘शक्ति अस्तिव के अहसास की’ और ‘बिग बॉस’ से अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. जिससे वे 10 फरवरी को शादी करने जा रही हैं. काम्या दिल्ली शलभ दंग के साथ शादी करने वाली हैं. शादी से पहले काम्या ने अपनी Friends को Bachelor Party दी. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों के देखकर लगता है कि इस पार्टी में उन्होंने खूब मस्ती की है. काम्या ने ब्लैक शॉर्ट टॉप और लाल रंग की स्कर्ट पहनी है. साथ ही नाक में नथ भी पहनी हुई है. तस्वीर के साथ काम्या ने लिखा- सरप्राइज को देने के लिए तुम सभी का शुक्रिया. मुझे स्पेशल महसूस करवाया. हां, हां मेरी शादी है.Also Read - Monalisa की नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचा 'हंगामा', भोजपुरी क्वीन की कातिल अदाओं के फैंस हुए दीवाने, देखें Photos
Also Read - 'आश्रम 3': 'बाबा निराला' और ईशा गुप्ता के रोमांस में रोड़ा बनेंगे Adhyayan Suman! 'परिवारवाद' पर एक्टर ने कही बड़ी बात
Also Read - Hina Khan और Helly Shah ने कान्स 2022 में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, ट्रेंड हुई ये तस्वीरें
काम्या का कहना है कि अगर वो सिंगल मदर है या उनका एक बार पहले तलाक हो चुका है इसका मतलब ये नहीं है कि उनमें कुछ कमी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले काम्या की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही थी. काम्या ने करवाचौथ का व्रत रखा था और किसके लिए रखा था ये उस वक्त किसी को पता तक नहीं थी.