मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान मुंबई में एक कार्यक्रम में अपनी आगामी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के उस हिस्से की वीडियो फुटेज रिलीज करेंगे, जिसका निर्देशन इसमें मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने किया है। यह भी पढ़े:किशोर दा पर कई लोग फिल्म बनाना चाहते हैं : निखिल आडवाणी Also Read - Pakistan Sindh Assembly: सदन में खूब चला मुक्का-लात, देख भागीं महिला नेता, Video Viral
Also Read - कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी, तिलमिलाई एक्ट्रेस ने कहा- जावेद चाचा ने ली सरकार की मदद
एक बयान में कहा गया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में होने वाले इस कार्यक्रम में इमरान तीन मिनट की वीडियो फुटेज रिलीज करेंगे। निर्माताओं ने यह फुटेज रिलीज करने का निर्णय इसलिए लिया, ताकि दर्शक बतौर निर्देशक कंगना के काम की छोटी सी झलक देख सकें। निखिल आडवाणी निर्देशित ‘कट्टी बट्टी’ दो बिल्कुल जुदा शहरी लोगों की रोमांटिक हास्य फिल्म है। एकाएक घटने वाली घटनाएं उनके बीच दूरियां ले आती हैं। Also Read - Kangana Ranaut ने Twitter कंपनी पर फिर साधा निशाना, बोलीं- मैं यहां अपने देश के लिए हूं और इसी बात से उन्हें दिक्कत है
कंगना ने फिल्म में सात मिनट के दृश्य का निर्देशन किया था, लेकिन इसे संपादन की प्रक्रिया में काट-छांट कर तीन मिनट का कर दिया गया। फिल्म के प्रवक्ता ने कहा कि यह दृश्य कहानी के लिए महत्वपूर्ण है। ‘कट्टी बट्टी’ 18 सितंबर को रिलीज होगी।