Top Recommended Stories

Lock Upp: कंगना रौनत की जेल होगी सजा या मजा, जानें किन कारणों से हिट हो सकता है ये अत्याचारी शो

Lock Upp Reality Show Kangna Ranaut: 'लॉकअप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल' बहुत जल्द यानि की 28 फरवरी को ऑनएयर होने वाला है

Published: February 25, 2022 7:00 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Kangana Ranaut LockUupp
Kangana Ranaut LockUupp

Kangana Ranaut Lock Upp Reality Show: ‘लॉकअप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल’ (Lock Upp Reality Show) बहुत जल्द यानि की 28 फरवरी को ऑनएयर होने वाला है और वाली ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट करने वाली हैं और इसमें कुल मिलाकर 16 कंटेस्टेंटे्स भाग लेगे. अब तक के वीडियो औऱ टीजर के ये समझ आया है कि शो एक जेल के पर बेस्ड होगा, जिसमें ये सारे प्रतिभागी मिलकर एक दूसरे के साथ सजा काटेंगे. अब देखना ये है कि अब आने वाले दिनों में ये शो किस तरह से लोगों में उतरता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. फिलाहल शो को आने में दो दिन है, ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन वजहों से ये शो हिट हो सकता है और लोग इसे देखना पसंद करेंगे.

Also Read:

1. दमदार है होस्ट

इस शो को होस्ट करेंगी दमदार कंगना रनौत जिनकी हर बात में ही विवाद है और वो जब भी बोलती है जो विवाद उन्हें खोजता हुआ खुद आ जाता है. जब कोरोना आया तो कंगना ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर आई थी, लेकिन सालभर के अंदर अपने विवादों की वजह से ही एक्ट्रेस का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया. कंगना ने शो के शुरूआत में ही ये बता दिया है कि ये शो सलमान खान के शो बिग बॉस को जबरदस्त टक्कर देने वाला है. इसके साथ ही कंगना पहली बार किसी शो को होस्ट करते हुई नजर आएंगी, ऐसे में फैंस को इस शो का लंबे समय से इंतजार है.

2. विवादित कंटेस्टेंटे्स होंगे शा का हिस्सा

इस शो में कुल मिलाकर 16 कंटेस्टेंटे्स हिस्सा लेंगे, लेकिन अभी तक कुछ लोगों के ही चेहरे दिखाए गए हैं. अब तक शो का हिस्सा मुन्नवर फारुकी, निशा रावल, पूनम पांडे और आज ही बबिता फोगाट का नाम सामने आया है. बता दें कि शो में आने वाले कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी अपने कॉमेडी की वजह से जेल जा चुके हैं और निशा रावल अपने पति पर मारपीट का आ रोप लगा चुकी हैं. इसके साथ ही पूनम पांडे अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है और अब बबीता फोगाट इनका भी विवादों से खास रिश्ता रहा है.

3. एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर फ्री में ले मजा

ये शो टीवी पर नहीं आएगा, लेकिन अगर आप इस खास शो का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो ऐसे में आफको ना ही पैसे देने पड़ेगे और ना ही किसी का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. अब तक आपने जितने भी शो देखें होंगे उसके लिए आफको पैसे भरने पड़ेंगे लेकिन इसे आप मुफ्त में देख सकते हैं. 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होने वाले शो ‘लॉकअप’ को दर्शक फ्री में देख सकते हैं, इसके साथ ही आप इसे 24 घंटे तक लाइव देख सकते हैं.

4. विवाद और मसाला का लगेगा तड़का

अब तक आपने जितने भी कंटेस्टेंटे्स आए हैं उनका और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. इसके साथ ही ये शो अब तक का सबसे अलग शो है, जिसके बारे में न तो किसी ने सुना था और न ही देखा है तो ये भी अफने आप में रोमांचक होगा. ऐसे में संभव है कि इस नए कॉन्सैप्ट को दर्शक पसंद करें और ये ‘लॉकअप’ हिट हो जाए

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 7:00 PM IST