Top Recommended Stories

Lock Upp Review: 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया', या 'शेर की दहाड़', कैसा रहा कंगना रनौत का अत्याचारी खेल?

Lock Upp Review: कंगना रनौत के मोस्ट अवेटिड शो लॉक अप (Lock Upp) का आगाज़ हो चुका है. शो को मिलाजुला रिस्पांस मिला.

Published: February 28, 2022 12:38 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

kangana ranaut lock upp review Sidharth Sharma called Shivam Womanizer sher ya chuhiya detail
kangana ranaut lock upp review

Lock Upp Review: कंगना रनौत के मोस्ट अवेटिड शो लॉक अप (Lock Upp) का आगाज़ हो चुका है. शो को मिलाजुला रिस्पांस मिला. शो प्रमोशन के वक्त से ही सुर्खियों में बना हुआ था. कई लोग इसका कमपेरिजन सलमान खान के बिग बॉस से कर रहे हैं. शो के प्रोमो में भी कहा गया था ये सभी रिएलिटी शो का बाप है. जाहिर है दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि ये उनके लिए अच्छा एंटरटेनर साबित होगा. पहले ही दिन कंटेस्टेंट में जमकर लड़ाई हुई. प्रतिभागी कंगना से भी भिड़ते नज़र आए. शुरूआत में द ग्रेट खली की आवाज़ को सुनाया गया है.

Also Read:

पहले ही दिन कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन का टास्क दिया गया. जिसमें सभी को दो लोगों का नाम लेना था. बस इसी दौरान कंटेस्टेंट आपस में भिड़ जाते हैं. सिद्धार्थ, शिवम को गाली देते हुए Womanizer बोल देते हैं. दोनों में धक्का-मुक्की होती है. सारे घरवाले बीच-बचाव करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by MX Player (@mxplayer)

बता दें, एकता कपूर (Ekta Kapoor) कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के साथ मिलकर एक नया शो ‘लॉक अप’ (LockUpp: Badass Jail, Atyaachari Khel) लेकर आ रही हैं. कंगना रनौत का ये डिजिटल डेब्यू भी होगा, शो में करीब 16 प्रतिभागी शामिल होंगे और इनपर 24 घंटे कैमरे की वजर रहेगी.

बता दे कि इन सेलेब्रिटीज को 72 दिनों के लिए जेल के अंदर बंद रखा जाएगा, शो में 24×7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखी जाएगी. अब तक इस शो में निशा रावल, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, एक्ट्रेस पूनम पांडे, पहलवान बबीता फोगाट जैसे सितारे इस शो के कंटेस्टेंट बन चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 12:38 PM IST