
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
2020 का अंत हो चुका है वहीं दूसरी तरफ लोग 2021 के आने का जश्न भी मना रहे हैं. 2021 का स्वागत लोग अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं, खासकर बॉलीवुड के स्टार इसका आगाज अलग तरीके से मना रहे हैं. बॉलीवुड के सेलेब्स इन दिनों अलग-अलग जगों पर हॉलीडे मना रहे हैं, कोई स्टार घर पर ही जश्न मना रहा है तो कोई शहर से बाहर नया साल का स्वागत करने को तैयार है. लेकिन कंगना इस वक्त अलग तरीके से जश्न मना रही हैं.
जहां हर कोई पार्टी कर रहा है वहीं कंगना इन दिनों अपने मुंबई वाले घर की सफाई कर रही हैं. बता दें कि जब से कोरोना आया है औऱ देश में लॉकडाउन लगा है कंगना अपने मनाली वाले घर पर परिवरा के साथ थी. इसी दौरान कंगना ने अपने भाई की शआदी भी और अब वो वापस मुंबई आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने वार्डरोब और घर को चमकाने में लगी हुई हैं. कंगना ने अपने कैबिनेट की सफाई करते हुए एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह अपने सैंकड़ों जूतों के बीच बैठी सफाई करती नजर आ रही.
Ever since I have come home, been only cleaning cleaning and cleaning. They say what you own, owns you as well, after incessant cleaning of days I feel like a slave of my own possessions. Hopefully I will be done today and enter 2021 like a Queen 👑 pic.twitter.com/EYyq1DeUKI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 31, 2020
अपनी इस फोटो को ट्वीट करते हुए कंगना रनौत लिखती हैं- जब से मैं घर वापस लौटी हूं अब से सिर्फ सफाई ही सफाई कर रही हूं. कहते हैं जो चीजें आपकी होती हैं, उनके आप भी होते हैं. अपने सामान की लगतार सफाई करने के बाद मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं उनकी गुलाम हूं. उम्मीद है कि आज मेरा काम खत्म हो जायेगा और साल 2021 में मैं एक क्वीन की तरह एंट्री लूंगी.
बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों मुंबई में ही हैं,कंगना के फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म धाकड़ की शूटिंग शुरु करने वाली हैं. यह शूट जनवरी में शुरु होगा. इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म थलाइवी और तेजस में भी नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें