
कंगना रनौत अगली फिल्म में निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार, पॉलिटिकल ड्रामा में दिखेगा नया भारत
Kangana Ranaut plays the role of Indira Gandhi in her next film: कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे.

Kangana Ranaut to play Indira Gandhi in her next Political Drama: राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक अगली फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. कंगना ने फिल्म के बायोपिक न होने की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि कई नामी-गिरामी सितारे इस आगामी परियोजना का हिस्सा होंगे. अपने कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कंगना ने कहा है, “हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट अपने अंतिम चरण में है. यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है. यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक भव्य फिल्म है. इस पॉलिटिकल ड्रामा से मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीति परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी.”
Also Read:
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया, “कई नामी-गिरामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे और बेशक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता के किरदार को निभाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.”
She was very beautiful, not pin up girl type beautiful, her face was like when all the swords are drawn just before the King’s command….- Khushwant Singh pic.twitter.com/p4IrHC4OWV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 29, 2021
कंगना ने यह भी कहा कि फिल्म एक किताब पर आधारित है, हालांकि यह कौन सी किताब है इसका उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया. कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे. वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें