Top Recommended Stories

एक्टर चेतन कुमार गिरफ्तार, हिजाब विवाद पर सुनवाई करने वाले HC जज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.उन पर हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के जज के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया है.

Updated: February 23, 2022 10:00 AM IST

By Nitesh Srivastava | Edited by Nitesh Srivastava

Kannada Actor Chetan Kumar
Kannada Actor Chetan Kumar (File)

कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.उन पर हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के जज के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया है. कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार ने 16 फरवरी को जस्टिस कृष्णा दीक्षित के बारे में अपने ही एक पुराने ट्वीट को री-ट्वीट किया था. पुराने ट्वीट में जस्टिस कृष्णा दीक्षित द्वारा बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तारी से पहले जमानत देने और पीड़िता को लेकर टिप्पणी करने की बात कही गई थी. उसी को फिर से ट्वीट करते हुए चेतन कुमार ने हिजाब विवाद को लेकर जस्टिस कृष्णा के बारे में कथित आपत्तिजनक बात कही थी.

Also Read:

सेंट्रल डिवीजन के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन अहिम्सा को बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को आईपीसी की धारा 505(2) और 504 के तहत गिरफ्तार किया. एक ट्वीट के आधार पर शेषाद्रिपुरम थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

कल क्या हुआ था?

कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह हिजाब से संबंधित मामले का इसी हफ्ते निस्तारण करना चाहता है. इसके साथ ही कोर्ट ने इससे जुड़े सभी पक्षों से सहयोग देने की अपील की है. मंगलवार को अदालत की कार्यवाही शुरू होते ही याचिकाकर्ता लड़कियों की ओर से पेश एक वकील ने उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ से उन मुस्लिम लड़कियों को कुछ छूट देने का अनुरोध किया, जो हिजाब पहनकर स्कूलों और कॉलेजों में उपस्थित होना चाहती हैं. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम इस मामले को इसी सप्ताह खत्म करना चाहते हैं। इस सप्ताह के अंत तक इस मामले को खत्म करने के लिए सभी प्रयास करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 7:14 AM IST

Updated Date: February 23, 2022 10:00 AM IST