Top Recommended Stories

कपिल शर्मा के 5 करोड़ लेकर हुआ फरार हुआ कार डिजाइनर, बयान दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचे कॉमेडियन

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज अपना बयान क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया है, दरअसल कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया ने उनसे धोखाधड़ी की है और उनका बकाया पैसा वापस नहीं किया है.

Published: January 7, 2021 6:40 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Kapil Sharma
Kapil Sharma (Picture Courtesy: @Instagram/kapilsharma)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को आज मुंबई पुलिसा ने समन भेजकर बुलाया था. दरअसल सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट के API सचिन वाजे ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. कपिल CIU दफ्तर में अपना बयान दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने बताया कि कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी करने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले में समन भेजा गया है. कॉमेडियन कपिल ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ अपना बयान दर्ज करा दिया है.

Also Read:

कपिल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया से उनकी वैनिटी वैन डिजाइन करने को कहा था, लेकिन बावजूद पेमेंट किए जाने के उन्होंने कपिल को गाड़ी डिलीवर नहीं की. कपिल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने दिलीप छाबड़िया को साढ़े पांच करोड़ रुपये वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए दी थी.

बता दें कि कपिल ने दिलीप छाबड़िया पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें बतौर विटनेस अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. कपिल शर्मा ने बताया, “मैंने दिलीप छाबड़िया और उनके स्कैम के बारे में अखबार में पढ़ा था, जिसके बाद मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला किया. हमने दिलीप छाबड़िया से हमारे लिए एक वैनिटी वैन डिजाइन करने को भी कहा था, जिसके लिए उन्हें पूरी पेमेंट की जा चुकी थी. हालांकि बावजूद इसके वह हमें गाड़ी डिलीवर नहीं कर सके.”

कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया को 5.30 करोड़ रुपये अपनी वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए मार्च 2017 और 2018 में दिए थे. इसके बाद कपिल शर्मा NCLT के पास पहुंचे जिन्होंने दिलीप के अकाउंट फ्रीज कर दिए. इसके बाद दिलीप फिर से कपिल के पास पहुचे और 60 लाख रुपये और देने की बात कही लेकिन उन्होंने गाड़ी डिलीवर नहीं की.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें