
Kapil Sharma शो की गिरी रेटिंग, सलमान खान ने तोड़े हाथ पैर...नशे में क्या होता है कपिल का हाल
Kapil Sharma comedy Show I am Not Done Yet on Netflix: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना कॉमेडी शो लेकर 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर हाजिर हो रहे हैं.

Kapil Sharma comedy Show I am Not Done Yet on Netflix: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना कॉमेडी शो लेकर 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर हाजिर हो रहे हैं. शो का नाम है I am not done yet. जाहिर है इस शो के जरिए इस बार आपका वीकेंड और मजेदार होने जा रहा है. शो से जुड़े कपिल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक एपिसोड के वीडियो में वो बताते हैं कि आठ पैग पीने के बाद उनका क्या हाल होता है. जो शो चल रहा होता है वो भी बंद कर बैठते हैं.
Also Read:
- Pooja Hegde : पूजा हेगड़े की इन तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे फैंस, मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस ने ढाया कहर
- Madhur Bhandarkar को जब रूस में मिला मिथुन चक्रवर्ती का जबरा फैन, Video में देखिए फिर क्या हुआ
- Mrs Chatterjee Vs Norway: अच्छा कंटेंट हमेशा लोगों को अपनी ओर खींचता है, खुश होकर बोलीं- रानी मुखर्जी
फिर उनको न्यूज़ में दिखाई देता है कि कपिल शर्मा शो की रेटिंग गिर गई है. सलमान खान ने तोड़े हाथ पैर.
इस वीडियो में कपिल ने अपने डिप्रेशन के बारे में भी बात की कि कैसे उनके चेहरे की हंसी गायब हो गई थी. ये सुनकर वहां के लोगों की हंसी रूक नहीं पाई.
इससे पहले भी वे शो में मुंबई शहर का शुक्रिया अदा कर चुके हैं जिन्होंने एक स्कूटर वाले के सपनों को पूरा किया. स्टार कॉमेडियन ने कहा कि मुझे याद है मैं बिलकुल नया था मुंबई में और इस बात से अनजान था कि मेरे रास्ते में क्या आ रहा था. मैं मुंबई की हलचल भरी सड़कों के माध्यम से अपना रास्ता बना रहा था, मैं अभी जहां हूं, वहीं होने का सपना देख रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें