Top Recommended Stories

अपने पुराने स्कूटर पर मुंबई की गलियां नापते थे Kapil Sharma, लोग हंसते थे फिर...बहुत कुछ है बताने को अभी

Kapil Sharma Recalls His Struggle In Mumbai: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों के कुछ किस्से फैंस के साथ शेयर किए हैं.

Published: January 20, 2022 3:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

kapil sharma read headine in iam not done yet after drunk kapil sharma show ke trp giri salman khan ne thore haath pair
kapil sharma read headine in iam not done yet

Kapil Sharma Recalls His Struggle In Mumbai: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों के कुछ किस्से साझा किए हैं. एक बातचीत में, अपने शुरूआती संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए, कपिल ने कहा कि मेरी ऐसी कोई योजना नहीं थी. अगर मैं बताऊंगा कि मैंने कैसे काम शुरू किया तो लोग हंसेंगे. मैंने पहले बीएसएफ के लिए कोशिश की, फिर सेना में गया. मेरे पिता और चाचा पुलिस बल का हिस्सा थे. लेकिन पापा काफी संगीतकारों को जानते थे और उन्होंने मुझे उनसे मिलवाया. वह चाहते थे कि मैं जीवन में कुछ बड़ा या रचनात्मक करूं.” कपिल ने कहा कि मुझे याद है कि मैं पहली बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई आया था. हम निर्देशकों की तलाश में जुहू बीच पर घूमते थे जैसे कि हमारे पास जीवन में करने के लिए बेहतर कुछ नहीं था. तब से अब तक – चीजें बहुत बदल गई हैं.

Also Read:

” मुंबई ने मेरे जैसे स्कूटर वालों को एक मंच पर खड़े होने और लोगों का मनोरंजन करने का मौका दिया है.”

स्टार कॉमेडियन ने कहा कि मुझे याद है मैं बिलकुल नया था मुंबई में और इस बात से अनजान था कि मेरे रास्ते में क्या आ रहा था. मैं मुंबई की हलचल भरी सड़कों के माध्यम से अपना रास्ता बना रहा था, मैं अभी जहां हूं, वहीं होने का सपना देख रहा था.

‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल’ 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 3:56 PM IST