
तो क्या Kapil Sharma ने मांग ली अक्षय कुमार से माफी? सोशल मीडिया पर लिखा 'वे मेरे बड़े भाई, कभी नहीं हो सकते नाराज'
Kapil Sharma On Akshay Kumar Controversy: कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' को प्रमोट करने नहीं आएंगे और पिछले कुछ दिनों से ये खबरें जमकर जोर पकड़ रही थी. लेकिन अब इन सारे मामले पर कपिल ने भी कुछ कहा है.

Kapil Sharma On Akshay Kumar Controversy: कपिल शर्मा (Kapil Shamra) के शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) लोगों को बीच खासा पसंद किया जाता है और इसमें कई सारे बड़े सितारे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते रहते हैं और शो में सबसे अधिक आने वाले महेमानों की लिस्ट में खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम है. हालांक पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि कपिल के कुछ मजाक ने अक्षय बेहद नाराज हैं और वो अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bacchan pandey) को प्रमोट नहीं करने आएंगे और इसकी वजह है शो में किया गया एक मजाक जो अक्षय (Akshay Kumar Angry On Kapil Sharma) को पसंद नहीं आया. दऱअसल कपिल ने शो के पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय इसी कारण कपिल से नाराज हैं और अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो में नहीं जा रहे हैं.अब इस बात पर कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर कर सफाई दी है.
Also Read:
ऐसे में अब इस पूरे मामले पर खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने चुप्पी तोड़ी है. कपिल ने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया है, जो इस समय चर्चा में है. कपिल ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, “दोस्तों, मैं मीडिया में अक्षय पाजी और मेरे बारे में सभी खबरों को पढ़ रहा था. मैंने अभी पाजी से बात करके सब सॉर्ट कर लिया है. यह सिर्फ एक मिस कम्युनिकेशन था, सब ठीक है और बहुत जल्द हम बच्चन पांडे एपिसोड की शूटिंग के लिए मिल रहे हैं. वह मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते. धन्यवाद”.
Dear friends,was reading all the news in media about me n Akshay paji, I have jus spoke to paji n sorted all this, it was jus a miss communication, all is well n very soon we r meeting to shoot Bachhan pandey episode. He is my big bro n can never be annoyed with me 😊thank you 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 8, 2022
आखिरी बार अक्षय अपनी पिछली फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे और इस दौरान उनके साथ उनकी को-स्टार सारा अली खान और फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी मौजदू थे और इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कुछ बातें हुई थी, जिसपर अक्षय ने कपिल को ये क्लिप लगाने से मना किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय ने शो के मेकर्स से पीएम वाले पार्ट को ब्रॉडकास्ट न करने की रिक्वेस्ट की थी. हालांकि मेकर्स मान भी गए थे, लेकिन बाद में इस क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था.जिसके बाद अक्षय को नेटिजन्स ने ट्रोल भी किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें