
सुशांत मामले में धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता का बयान दर्ज, घंटों हुई पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई पुलिस ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता का बयान दर्ज किया.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अपनी जांच के हिस्से के रूप में मुंबई पुलिस ने फिल्मकार करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता का बयान दर्ज किया. मेहता को मंगलवार सुबह शहर के अंबोली पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया.
Also Read:
इस बीच, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में पुष्टि की है कि यदि आवश्यक हुआ तो जौहर को भी पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को मुंबई पुलिस ने फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज किया था.
Filmmaker Karan Johar’s (in file photo) statement will be recorded this week in the Sushant Singh Rajput case: Mumbai Police pic.twitter.com/YvhIRlF9Hm
— ANI (@ANI) July 27, 2020
मुंबई पुलिस ने राजपूत के मामले में अब तक निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, अदाकारा संजना सांघी, रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा और फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने मामले के संबंध में राजपूत के परिवार और उनके रसोइये समेत 38 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर फांसी पर लके पाए गए थे. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि अभिनेता ने आत्महत्या की है, मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें