
वरुण को दूल्हा बनते देख करण जौहर ने कही ये खास बात, मैसेज पढ़कर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
varun Ki Shadi: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.

वरुण धवन ने 24 जनवरी को अलीबाग में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी कर ली है, दोनों के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं औऱ फैंस इसे खुब पसंद कर रहे हैं. शादी में बहुत कम औऱ खास मेहमान ही आए थे, ऐसे में वरुण को लॉन्च करने वाले करण जौहर भी इस शादी का हिस्सा बने.
Also Read:
Highlights
- karan Johar Message For Varun: वरुण को दुल्हा बनते हुए देखकर इमोशनल हुए करण जौहर, सोशल मीडिया पर इस तरह से लुटाया कपल पर अपना प्यार.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर वरुण की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इस पोस्ट को लिखते समय भावनाओं और यादों की भीड़ में खोया हुआ हूं. मुझे अभी भी याद है जब मैं इस बच्चे से गोवा में मिला था. लंबे बाल, आखों में बड़े सपने और स्वैग जो फिल्मों में छा जाना चाहता था, कुछ सालों बाद वह फिल्म माय नेम इज खान में मेरा असिस्टेंट था.
View this post on Instagram
मैं चुपचाप उसकी लगन को देख रहा था और कि वह कितना मजाकिया भी हो सकता है…कई बार बिना जाने-बूझे. जब पहली बार उसने मेरे लिए कैमरे का सामना किया तो मेरे भीतर तुरंत ही उसके लिए प्यार और देखभाल की प्रटेक्टिव फीलिंग आ गई…बिल्कुल एक पेरेंट की तरह, वही एहसास आज दोबारा मुझे हुआ जब मैंने उसे उसके प्यार के साथ अग्नि के फेरे लेते हुए देखा. मेरा लड़का बड़ा हो गया है और जिंदगी की इस खूबसूरत फेज के लिए तैयार है. बधाई हो मेरे प्यारों नताशा और वरुण! मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा रहेगा…लव यू’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें