बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर और नेहा धूपिया बीते दिनों एक साथ दिखे. दरअसल, बॉलीवुड की हीरोइन नेहा धूपिया के ऑडियो पॉडकास्ट NoFilterNeha की शूटिंग के लिए करण जौहर और नेहा साथ दिखे थे. स्वभाव से काफी मिलनसार करण जौहर ने इस दौरान नेहा के साथ खूब मस्ती की. आजकल अपने चर्चित टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ की तैयारियों में व्यस्त करण जौहर ने नेहा के ऑडियो पॉडकास्ट के लिए रिकॉर्डिंग की. नेहा धूपिया का चर्चित ऑनलाइन शो NoFilterNeha का यह सीजन-3 होगा, जिसकी करण ने रिकॉर्डिंग की. NoFilterNeha के सीजन-3 के पहले गेस्ट के तौर पर एक्टर आयुष्मान खुराना आए थे. Also Read - किस्सा- दो बार पैसे देने के बावजूद शारीरिक संबंध नहीं बना पाए थे Karan Johar, शाहरुख के साथ नाम जुड़ने पर बोले- भाई...
Also Read - किस्सा: जब Anushka Sharma ने Ranbir Kapoor को सबके सामने मारे थे थप्पड़ पे थप्पड़, एक्टर ने खो दिया था आपा
Also Read - Bollywood Celebs Spotted: सलमान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, Pink Hoodie में दिखे करण जौहर- Video


आपको बता दें कि नेहा धूपिया के इस ऑडियो पॉडकास्ट के इससे पहले के दो सीजन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर, कंगना रनौत, वरुण धवन, करीना कपूर खान और युवराज सिंह जैसी चर्चित हस्तियां आ चुकी हैं. इस ऑडियो पॉडकास्ट के दौरान नेहा धूपिया देश की चर्चित शख्सियतों के साथ बातचीत करती हैं और वह शख्सियत उन्हें अपनी कहानी सुनाता है. सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया के इस पॉडकास्ट की काफी तारीफ हुई है. बता दें कि नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि वे दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. बॉलीवुड में नेहा का करियर काफी अच्छा रहा है. लेकिन 2017 में विद्या बालन के साथ फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के बाद वे किसी नई फिल्म में नहीं दिखी हैं. हालांकि इस बीच वह नेटफ्लिक्स की ऑनलाइन वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ में जरूर दिखी थीं.