
Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश के लिए पपराज़ी को लगाई लताड़, बोले- भूलो मत वो लड़की है
बिग बॉस के लव बर्ड करण कुंद्रा (karan Kundrra)और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के इश्क के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं.

बिग बॉस के लव बर्ड करण कुंद्रा (karan Kundrra)और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के इश्क के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों अक्सर सात में स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद करण ने अपना आपा खो दिया. दरअसल, दोनों जहां भी जाते हैं फोटोग्राफर्स को खबर मिल जाती है. बस फिर वे भी पीछे-पीछे उनकी फोटोज़ क्लिक करने पहुंच जाते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पपराजी तेजस्वी की फोटो के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं. जिसे देखकर तेजस्वी अनकम्फर्मेटबल हो जाती हैं.
Also Read:
- अंडरवर्ल्ड के डर से 'गायब' हो गई थीं एक्ट्रेस Sakshi Shivanand, अब यहां कमा रही हैं नाम और पैसा
- तापसी पन्नू की स्पाइन चिलिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'ब्लर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आज, जानिए कब देख सकेंगे फिल्म
- Terminator फैंस के लिए बड़ा झटका, Arnold Schwarzenegger ने अपने पॉपुलर कैरेक्टर से लिया संन्यास
उनकी ऐसी हालत देखकर करण गुस्सा हो जाते हैं और बोलते हैं. ‘भूलो मत वो लड़की है. अच्छा नहीं लगता’. यही नहीं करण पपराजी से तेजस्वी को सॉरी बोलने के लिए भी कहते हैं. जब पपराजी सॉरी बोल देता है तब जाकर करण को शांति मिलती है और उनका गुस्सा कम होता है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि करण अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी के लिए कितने पजेसिव हैं. बता दें, मंगलवार को टीवी की नागिन तेजस्वी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई स्टोरीज़ शेयर की थीं. इस वीडियो में करण तेजस्वी के साथ बेड पर नज़र आ रहे थे. वे तेजस्वी से कहते हैं कि मुझे तुम्हारे कपड़े का ये स्टफ पसंद नहीं है. इस पर तेजा कहती हैं- नहीं पसंद है तो फिर मेरे बेड पर क्या कर रहे हो. इस पर करण कहते हैं मैं तुम्हारी हेल्थ के बारे में सोच रहा हूं.
View this post on Instagram
अपने और करण के रिश्ते के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं बस बोल देती हूं लेकिन मुझसे ज्यादा पॉजेसिव करण है. मैं कई बार करण को बोलती हूं वो बहुत शांणा है. मुझे तो बस इस मामले में बदनाम कर रखा है. तेजा ने कहा कि वो बहुत एक्टिंग करता है. बता दें, दोनों अपने इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें