Top Recommended Stories

Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश के लिए पपराज़ी को लगाई लताड़, बोले- भूलो मत वो लड़की है

बिग बॉस के लव बर्ड करण कुंद्रा (karan Kundrra)और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के इश्क के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं.

Updated: March 30, 2022 11:53 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Karan Kundrra losses his temper to protect tejasswi prakash from photographers says bhulo mat wo ladki hai
Karan Kundrra, tejasswi prakash

बिग बॉस के लव बर्ड करण कुंद्रा (karan Kundrra)और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के इश्क के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों अक्सर सात में स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद करण ने अपना आपा खो दिया. दरअसल, दोनों जहां भी जाते हैं फोटोग्राफर्स को खबर मिल जाती है. बस फिर वे भी पीछे-पीछे उनकी फोटोज़ क्लिक करने पहुंच जाते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पपराजी तेजस्वी की फोटो के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं. जिसे देखकर तेजस्वी अनकम्फर्मेटबल हो जाती हैं.

Also Read:

उनकी ऐसी हालत देखकर करण गुस्सा हो जाते हैं और बोलते हैं. ‘भूलो मत वो लड़की है. अच्छा नहीं लगता’. यही नहीं करण पपराजी से तेजस्वी को सॉरी बोलने के लिए भी कहते हैं. जब पपराजी सॉरी बोल देता है तब जाकर करण को शांति मिलती है और उनका गुस्सा कम होता है.

इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि करण अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी के लिए कितने पजेसिव हैं. बता दें, मंगलवार को टीवी की नागिन तेजस्वी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई स्टोरीज़ शेयर की थीं. इस वीडियो में करण तेजस्वी के साथ बेड पर नज़र आ रहे थे. वे तेजस्वी से कहते हैं कि मुझे तुम्हारे कपड़े का ये स्टफ पसंद नहीं है. इस पर तेजा कहती हैं- नहीं पसंद है तो फिर मेरे बेड पर क्या कर रहे हो. इस पर करण कहते हैं मैं तुम्हारी हेल्थ के बारे में सोच रहा हूं.

अपने और करण के रिश्ते के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं बस बोल देती हूं लेकिन मुझसे ज्यादा पॉजेसिव करण है. मैं कई बार करण को बोलती हूं वो बहुत शांणा है. मुझे तो बस इस मामले में बदनाम कर रखा है. तेजा ने कहा कि वो बहुत एक्टिंग करता है. बता दें, दोनों अपने इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें