karan singh grover and Surbhi Jyoti starrer Qubool Hai 2.0 promo sucess Qubool Hai 3 planned confirmed-कुबूल है 2.0 (Qubool Hai 2.0) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. असद और ज़ोया का लव. रोमांस पूरे आठ साल बाद पर्दे पर दिखाई देगा. इस शो का प्रीमियर ज़ी 5 प्रीमियम (Zee 5) पर 12 मार्च को होगा. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) एक बार फिर से असद (Asad) और जोया (Zoya) बनकर वापस आ गए हैं.Also Read - Panchayat Season 2: क्या सोचकर डायरेक्टर ने बनाई 'पंचायत 2', बोले- बस इसे जिंदा करना चाहता था
खुशी की बात तो ये है कि प्रोमो से मिल रिस्पांस के बाद इसके अगले सीजन की भी प्लानिंग कर ली गई है. Also Read - झूठ बोल कर विदेश जाना चाहती थी जैकलीन फर्नांडिस? ED के दावों ने खोली पोल..अब वापस लिया आवेदन
Also Read - बेपनाह हुस्न को मिली सजा! 'बाबा निराला' की दासी को 'काले' रंग की वजह से लोग बोलते 'सेक्सी', पूरी बॉडी रंगी जाती थी
बता दें, करण सिंह ग्रोवर ने एक वेबसाइट को खुलासा करते हुए कहा कि कुबूल है का सीजन 3 भी प्लान कर लिया गया है, जिसके बारे में आपको सीरीज देखने के बाद पता चल जाएगा.’इसके बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं.