
कसौटी-2: करण सिंह ग्रोवर ने 'मिस्टर बजाज' के लिए चार्ज की मोटी रकम, एकता ने शेयर किया खतरनाक वीडियो
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सीरियल में बिजनेस टाइकून और निडर मिस्टर ऋषभ बजाज के किरदार के लिए करण सिंह ग्रोवर को कास्ट किया है.

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सीरियल में बिजनेस टाइकून और निडर मिस्टर ऋषभ बजाज के किरदार के लिए करण सिंह ग्रोवर को कास्ट किया है. इसका खुलासा उन्होंने गुरुवार को किया.एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमें करण अलग लुक में नजर आ रहे हैं. सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ एक प्रोमो में वह खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. एकता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “पेश हैं मिस्टर बजाज.खबर है कि मिस्टर बजाज का रोल निभाने के लिए करण सिंह ग्रोवर को हर महीने 75 लाख रुपए फीस दी जाएगी.
Also Read:
‘कुर्ती ढीली-आंख जहरीली’ पर जब मदमस्त होकर नाचीं Sapna Choudhary, झूम उठे फैंस, दिल पर चली गोली!
वहीं 2001 से 2008 तक चलने वाले सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में वास्तविक मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय ने कमेंट किया, “एक मिस्टर बजाज की ओर से दूसरे मिस्टर बजाज को शुभकामनाएं.” स्टारप्लस द्वारा वीडियो को ट्विटर पर भी डाला गया है.
सीरियल में करण की एंट्री 17 जून को एक घंटे के स्पेशल एपिसोड में दिखाई जाएगी.
Introducing Mr Bajaj @Iamksgofficial !@BTL_Balaji @StarPlus #ShobhaKapoor @ChloeJFerns pic.twitter.com/tlASliZ54c
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 13, 2019
किरदार के बारे में करण ने बताया, “सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहता हूं कि जिस मिस्टर बजाज के किरदार को रोनित रॉय ने निभाया है, उसे निभाने की हिम्मत किसी में भी नहीं है. इतनी हिम्मत मेरे अंदर भी नहीं है कि मैं उसे छू सकूं.”
(इनपुट आईएनएस)
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें