Top Recommended Stories

Karan Singh Grover को Ex वाइफ ने पकड़ा था रंगे हाथ, दो बार तलाक के बाद अब बिपाशा के साथ...

Karan Singh Grover Birthday:  अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) खुशी से अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. करण का पहले दो बार तलाक हो चुका है.

Published: February 23, 2022 10:35 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Karan Singh Grover second wife jennifer winget caught him red handed for cheating slapped him on the shooting set
Karan Singh Grover birthday

Karan Singh Grover Birthday:  अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) खुशी से अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. करण का पहले दो बार तलाक हो चुका है. करण सिंह का 23 फरवरी को बर्थडे है. बिपाशा से पहले दो बार इनकी शादी हो चुकी है. करण सिंह ग्रोवर की दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट ने एक बार करण को रंगे हाथ उन्हें धोखा देते हुए पकड़ा था. जिसके बाद जेनिफर, करण से इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने सबके सामने अपने पति को कसकर थप्पड़ रसीद दिया था. जिसके बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई. दूरियां बढ़ती गईं और फिर दोनों ने तलाक ले लिया.

Also Read:

बता दें, हाल ही में करण और बिपाशा द कपिल शर्मा शो में अपनी शादी के बारे में मजेदार बातें करते हुए नज़र आए थे.

Bipasha Basu Latest Video, bold pictures, Bipasha Basu hot pics, Black Monokini, Floral Bikini, romantic pics, bipasha and karan singh, hot pics, sizzling photos, Bipasha Basu, karan singh grover, Bipasha Basu monokini pics, maldive, Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi

शो में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि उनकी शादी को कितने साल हो गए. प्रश्न के जवाब में बिपाशा और करण ने कहा, कि शायद चार साल या छह साल. करण ने कहा, “मेरी उससे शादी को छह साल हो चुके हैं.”

जब पूछा गया कि कैसे, बिपाशा ने समझाया, “हम यहां आपसे (कपिल शर्मा) मिलने आ रहे थे और हमें पता था कि आप हमसे सवाल पूछेंगे, हम जवाब भूल जाएंगे, इसलिए हमने फैसला किया ‘चलो बस बात करते हैं.’ तो मैंने उससे पूछा, ‘अरे करण, हमारी शादी को कितने साल हुए हैं?’ मैंने गिना और मुझे दो साल याद आ गए.”

इस पर करण ने जवाब दिया, “मैंने कहा था कि छह साल होंगे, लेकिन वह नहीं मानी. उन्होंने कहा, 16, 17, 20, 21 चार साल पूरे हुए? तो, मेरे लिए छह साल हो गए हैं लेकिन उनके लिए चार साल हैं.” तमाम उलझनों के बाद आखिरकार उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला कि इस साल 30 अप्रैल को वे छह साल पूरे कर लेंगे.


बिपाशा ने आगे कहा, “करण हमने गलती की है, हमने अपनी पांचवीं वर्षगांठ कैसे मनाई? मैं इसे गिन रहा हूं! मैं घबराहट में था! लेकिन मेरी गणना गलत थी, 30 अप्रैल को छह साल शादी के होंगे.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 10:35 AM IST