Top Recommended Stories

Kareena Kapoor के EX ब्वॉयफ्रेंड के साथ पिता रणधीर ने किया था कुछ ऐसा, कहा 'वो ड्राइवर संग खा लेगा'

Kareena Kapoor Share Amazing Story About Love life: करीना कपूर इन दिनों अपने एक नए इंटरव्यू को लेकर खासी चर्चा में हैं और इसी में उन्होंने एक किस्सा से शेयर किया है जिसमें वो अपने पिता रणधीर कपूर और अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.

Published: February 4, 2022 8:26 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Kareena Kapoor के EX ब्वॉयफ्रेंड के साथ पिता रणधीर ने किया था कुछ ऐसा, कहा 'वो ड्राइवर संग खा लेगा'
Kareena Kapoor Khan’s Next Luxury Fashion is Comfort Vibe Setter, Wears Rs 61K T-Shirt.Picture Credits: Screenshot from Instagram (@kareenakapoorkhan)

Kareena Kapoor has shared the story of introducing boyfriend to her father Randhir: एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के चैट शो ट्वीक इंडिया (Tweak India) में उनसे अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर बातचीत की है और उनका इंटरव्यू जमकर इन दिनों वायरल हो रहा है. ऐसे में इस शो पर आई करीना कपूर (Kareena Kapoor Viral Intevriew) ने अपनी जिंदगी से जुड़े और साथी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं. दोनों सेलेब्स ने अपने कर‍ियर और फैमिली पर कई मजेदार बातों का खुलासा किया. चैट शो के दौरान करीना ने उस क‍िस्से का भी जिक्र किया जब उनके पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) उनके एक वेज यानि की शाकाहारीब्वॉयफ्रेंड को लेकर एक ऐसी जगह पर गए थे, जहां पर पहुंच कर उनका उनका ब्वॉयफ्रेंड हक्का बक्का रह गया था.

Also Read:

करीना ने उसी दौरान का एक किस्सा सुनाया और बताया कि एक बार पिता रणधीर कपूर ने उनके वेजिटेरियन ब्वॉयफ्रेंड को नॉन वेजिटेरियन रेस्त्रां में मिलने के लिए बुला लिया था. करीना ने कहा कि एक बार उनके पिता उनके ब्वॉयफ्रेंड से डिनर आउटिंग पर मिलने को तैयार हो गए थे. उन्होंने वो रेस्त्रां चुना जो मुगलई कुजीन के लिए फेमस है. करीना ने उन्हें बताया कि उनका ब्वॉयफ्रेंड वेजिटेरियन है तो पिता ने जवाब दिया- कोई बात नहीं बेटा, वो ड्राइवर के साथ खाना खाएगा.

करीना इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल से बोलीं, आप जानती हो कि वो (रणधीर कपूर) खाने को लेकर कितने ज्यादा पैशनेट हैं. इसके बाद ट्विंकल ने पूछा कि क्या उनका ब्वॉयफ्रेंड डिनर पर फिर उनके पिता के साथ बैठा रहा तो करीना बोलीं, हां वो बैठा, बस देखता रहा और घूरता रहा. करीना कपूर 2012 में सैफ अली खान से शादी करने से पहले काफी समय तक शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। शाहिद कपूर के बारे में कहा जाता है कि वो वेजिटेरियन हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 8:26 AM IST