मुंबई: सोशल मीडिया पर अपने बेटे तैमूर अली खान के ट्रोल होने के बाद, अभिनेत्री करीना कपूर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं ने ट्रोल किया था कि तैमूर को देख कर लग रहा है कि वह भूख से मरा जा रहा है और करीना अच्छी मां नहीं है. Also Read - Tandav: इतना आसान नहीं था सैफ अली खान के लिए 'तांडव' करना, सीखनी पड़ी संस्कृत
VIDEO: तैमूर का यह क्यूट अंदाज़ जीत लेगा आपका दिल Also Read - TANDAV: सिंहासन पाने के लिए हर जंग पर उतारू सैफ अली खान, गेम ऑफ पावर में होगी किसकी जीत?
‘वीरे द वीडिंग’ की अभिनेत्री अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच’ में एक ऑनलाइन कमेंट दिखा रही थी, जिसमें लिखा था, “तैमूर भूखा मर रहा है.” करीना ने कहा, “लेकिन वो भूखा नहीं मर रहा है. वास्तव में, मुझे लगता है कुछ ज्यादा ही खा रहा है आजकल. मोटा लग रहा है.”
अभिनेता सैफ अली खान से शादी करने वाली अभिनेत्री करीना ने भारत में पापराज्जी संस्कृति के बढ़ने पर भी चिंता जताई.
IAS-IPS अफसर जितनी सैलरी लेती है तैमूर की आया, पहली बार करीना ने बताया
करीना ने आश्चर्य जताया कि कैसे लोग उनके दो वर्षीय बेटे तैमूर की जिंदगी में इतनी रुचि ले सकते हैं. उन्होंने कहा, “मीडिया को देखो, उन लाइटों को देखो..आश्चर्य है मीडिया क्या कर रहा है. कई बार वे अपनी सीमा को लांघ देते हैं.
करीना ने कहा- खासकर जब तैमूर की बात आती है. वह क्या खा रहा है? वह कहां जा रहा है? …मीडिया लगातार उसका पीछा कर रहा है. कभी-कभी यह चलता है, लेकिन प्रतिदिन?”
उन्होंने कहा, “वह केवल दो वर्ष का है. उसे उसकी जिंदगी जीने देना चाहिए.” बता दें कि इससे पहले ट्रोलर्स ने करीना को आंटी बोल दिया था, इसके बाद करीना भड़क गई थीं.