
बिरयानी और हलवे के बाद Kareena Kapoor ने शेयर किया अपना 'सीक्रेट हेल्दी फूड', जानिए खुद को कैसे रखती हैं फिट
Kareena Kapoor Khan Fitness Mantra: सोसल मीडिया यूजर्स और फैंस में अब करीना कपूर के सलाद की चर्चा तेज हो गई है. हर कोई उनकी स्टोरी पर अपने सवाल और प्रतिक्रिया दे रहा है. करीना कपूर के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Kareena Kapoor Khan Fitness Mantra: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने फैंस के लिए किसी फिटनेस आइडल से कम नहीं हैं. करीना अपनी सेहत और बॉडी का पूरा ध्यान रखती हैं, हालांकि फैंस उस समय हैरान रह गए थे जब उन्होंने बिरयानी (Biryani) और हलवा (Halwa) खाते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम (Kareena Kapoor Instagram) पर पोस्ट किया था. अब करीना कपूर ने बिरयानी और हलवे को अलविदा कह दिया है और एक बार फिर वो अपने हेल्दी फूड पर लौट आई हैं. बीते दिनों करीना ने अपने इंस्टास्टोरी में सलाद की फोटो शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ईट वेल, बी वेल.’
Also Read:
- 'इस बेचारी गरीब को कोई कपड़े दिला दो', उर्फी जावेद का न्यू लुक देख यूजर्स ने फिर उड़ाया गंदा मजाक
- Don't Touch Me : बिना परमिशन छूने पर आहना कुमरा ने लड़के को लगाई फटकार, Video में देखिए फिर क्या हुआ?
- Aditya Chopra : कैमरे के पीछे रहकर एक्टर्स को स्टार बनाते हैं आदित्य चोपड़ा, बचपन में इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
सोसल मीडिया यूजर्स और फैंस में अब करीना कपूर के सलाद की चर्चा तेज हो गई है. हर कोई उनकी स्टोरी पर अपने सवाल और प्रतिक्रिया दे रहा है. करीना कपूर के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी कोई भी पोस्ट आने पर मिनटों में ही वायरल हो जाती है. जिस तरह बिरयानी और हलवा को लेकर करीना ने सुर्खियां बंटोरी, उसी तरह अब सलाद की तस्वीरों को लेकर वो ट्रेंड कर रही हैं. फोटो के साथ करीना ने बताया कि उन्हें सिर्फ बिरयानी और हलवा ही पसंद नहीं है.
इससे पहले करीना ने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो योग करते दिखाई दीं. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘जब आपका योगा इंस्ट्रक्टर आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करता हो, तो आप जानते हैं ना ये समय है बिरयानी और हलवा को बाय-बाय कहने का.’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में लिखा, ‘जब तक हम दोबारा नहीं मिलते.’ इंटरनेट पर करीना के इस वीडियो पर फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें