नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं, ऐसे में एक्ट्रेस ने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. बता दें कि करीना काफी समय से अपने नए घर पर काम करवा रही थीं. वैसे करीना का पहला घर भी बेहद खूबसूरत था, लेकिन उनका नया घर औऱ भी बेहतरीन है. Also Read - Kareena-Saif Welcome Baby Boy: कपूर और पटौदी खानदान में गूंजी किलकारियां, Kareena Kapoor ने बेटे को दिया जन्म
करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने से पहले नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में अपने घर के एक कमरे की तस्वीर साझा की है, इसी के साथ उन्होंने लिखा है, “नई शुरुआत का दरवाजा.” Also Read - Kareena Kapoor Delivery Fact: अस्पताल में एडमिट नहीं है करीना कपूर, तैमूर के साथ स्टाइलिश ड्रेस में स्पॉट हुईं
करीना की बहन करिश्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर अफनी बहन को नए घर औऱ नई शुरुआत के लिए बधाई दी है. बता दें, घर शिफ्ट करने के बाद करिश्मा, करीना से मिलने पहुंची. इस दौरान की एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, “नई शुरुआत हमेशा खास होती है.”
करीना कपूर ने जो तस्वीरें साझा की है दरअसल वो एक एक रूम की है जिसमें से एक बेड, डार्क हार्डवुड फ्लोर, ग्रिड पैनलिंग के साथ ग्लास डोर और टेरेस एरिया दिख रहा है. इसके साथ ही दीवार पर बड़े फ्रेम में करीना,सैफ और तैमूर के कई सारी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री के इस नए घर की झलक देखकर फैन्स ने उन्हें बधाई दी और लिखा, वाह क्या सुंदर घर है