karishma kapoor husband sanjay auction her- बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की पर्सनल लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रही है. करिश्मा ने शादी करने के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया था मगर इस कुर्बानी को उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ और उनकी शादीशुदा ज़िंदगी खत्म हो गई. करिश्मा कपूर ने संजय कपूर (Sunjay Kapur) से शादी की थी और इस शादी ने 13 सालों में दम तोड़ दिया.Also Read - उर्फी जावेद ने इस बार दुल्हन के कपड़ों में शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- अरे! ये तो नाइटी है
साल 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया. तलाक के दौरान करिश्मा कपूर ने संजय और अपनी सास पर कई आरोप लगाए. करिश्मा कपूर ने इंटरव्यू में कहा कि संजय ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी. वो उन्हें एक ट्राफी पत्नी की तरह अपने हाई क्लास सोसाइटी में सिखाते थे. Also Read - Farhan Akhtar Shibani Dandekar: फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर हनीमून पर हुए रोमांटिक, एक दूसरे के इश्क में डूबे नज़र आए

karishma kapoor husband sanjay
करिश्मा ये भी कहती है की एक बार उन्हें एक ड्रेस फिट नहीं आ रही थी लेकिन उनकी सास चाहती थी की वो वही ड्रेस पहने इसपर संजय ने अपनी माँ को कहा की आप इसे थप्पड़ क्यों नहीं मारती। संजय की माँ ने उन्हें ऐसा सब करने से कभी नहीं रोका बल्कि और वो उन्हें बढ़ावा देती थीं. Also Read - ये हैं सिंगापुर के वो 10 रोमांटिक जगहें जहां हनीमून मनाने जाते हैं कपल्स, जानिए इनके बारे में

करिश्मा ने ये भी कहा की संजय शादी के पहले अपने भाई के साथ बैठ कर ये हिसाब लगते थे की करिश्मा कितने पैसे लेकर आएगी. एक बार शादी के पहले संजय की मां ने करिश्मा के पिता को रुला दिया था. करिश्मा तभी शादी तोड़ना चाहती थी लेकिन वो फिर बाद में वो संजय और उनके परिवार के झांसे में आ गयी.

करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब हम हनीमून पर गए थे, संजय ने मेरी बोली अपने दोस्तों से लगाई थी. उसने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात सोने के लिए मजबूर किया था.