Top Recommended Stories

Karishma Tanna की मेहंदी को सुखाते हुए नजर आए Varun Bangera, देखें दोनों का ये क्यूट Video

Karishma Tanna Varun Bangera Mehendi Ceremony: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं

Updated: February 4, 2022 2:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Karishma Tanna Varun Bangera Mehendi Ceremony
Karishma Tanna Varun Bangera

Karishma Tanna Varun Bangera Mehendi Ceremony: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं करिश्मा तन्ना के हाथों में मेहंदी भी रच चुकी (Karishma Tanna Mehendi Ceremony) है. बीते दिन से इनकी शादी की रस्मों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हल्दी सेरेमनी में करिश्मा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थीं. वहीं अब इनकी मेहंदी सेरेमनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें इनके दूल्हे राजा इनकी मेंहदी को ड्रायर से सुखाते नजर आ रहे हैं.

Also Read:

हल्दी के बाद होने वाली दुल्हन यानी करिश्मा तन्ना के हाथों में मेहंदी भी रच चुकी है और करिश्मा ने वरुण बंगेरा के नाम की मेहंदी लगा वी है. हाल ही में उन्होंने अपने दूल्हे राजा के साथ अपनी मेहंदी को प्लांट किया है औऱ फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस दौरान होने वाली दुल्हनिया करिश्मा तन्ना पीले रंग के लहंगा में नजर आईं. वरुण बंगेरा इस दौरान महरुन रंग के कुर्ता-पजामा और जैकेट में नजर आए.


सोशल मीडिया पर इस क्यूट से कपल करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की मेहंदी सेरेमनी का एक बेहद क्यूट वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में वरुण बंगेरा अपनी लेडीलव करिश्मा तन्ना की मेहंदी को सुखाते देखे जा सकते हैं. साथ ही उन्हें, करिश्मा की मेहंदी में अपना नाम ढूंढते भी पाया गया है.

बता दें कि 5 फरवरी, 2022 को करिश्मा तन्ना, वरुण बंगेरा के साथ शादी करने जा रही हैं और उससे पहले उनकी हल्दी की रस्म की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. साथ ही मेहंदी का ये वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस जोड़े की शादी में बेहद कम लोग शामिल होंगे, शादी मुंबई में ही सम्पन्न होगी. करिश्मा तन्ना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर काफी कम बात की है. इसी वजह से करिश्मा तन्ना के होने वाले पति वरुण बंगेरा के बारे में फैंस ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. वरुण बंगेरा मुंबई के रहने वाले हैं और वह एक बिजनेसमैन हैं. वरुण VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायेक्टर हैं. इस पद को वह साल 2010 से संभाल रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 2:46 PM IST

Updated Date: February 4, 2022 2:46 PM IST