Top Recommended Stories

Karnan Teaser: 'कर्णन' का टीजर रिलीज, धनुष का दिखा इंटेंसिव लुक...अप्रैल 2021 में पर्दे पर होगा धमाका

Dhanush Karnan Teaser Release See The Actor Amazing Avatar: साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘कर्णन’ का टीजर जारी कर दिया गया है, फैंस को बताया कब आएगी फिल्म

Published: January 31, 2021 5:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Dhanush Starrer Karnan to Hit The theatres Worldwide in April 2021

Dhanush Karnan Teaser Release See The Actor Amazing Avatar: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) अपने फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा लेकर आए हैं. दरअसल अभिनेता धनुष (Dhanush) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कर्णन’ (Karnan) का टीजर रिलीज कर दिया गया है, इसके साथ ही ये भी बता दिया है कि आखिर किस दिन फिल्म पर्दे पर आएगी. इस टीज में धनुष (Dhanush) का इंटेंसिव लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

Also Read:

अभिनेता धनुष (Dhanush) की फिल्म ‘कर्णन’ (Karnan) का टीजर आपको हैरान कर सकता है. धनुष इस टीजर में एकदम इंटेंसिव लुक में दिखाई दे रहे हैं. धनुष इस फिल्म में बेहद अलग किरदार में नजर आने वाला हैं. टीजर में धनुष ने धोती और बनियान पहना है और हाथ में एक तलवार पकड़ी हुई है. इस टीजर में धनुष को देखकर लग रहा है कि वह घात लगाए किसी पर हमला करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

इस फिल्म में पहली बार धनुष (Dhanush) ने सेल्वाराज के साथ काम किया है. इस टीजर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. इस टीजर को रिलीज करते हुए मेकर मेल्वा सेल्वाराज ने कैप्शन में लिखा है, ‘देखो, कोई नहीं है जो आए और लड़े. कर्णन के टीजर की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं.’
टीजर में लिखा गया है कि फिल्म अप्रैल 2021 में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण कलाईपुली एस. थानु द्वारा किया गया है. यह पहली बार है जब किसी फिल्म के लिए धनुष और मारी साथ आए हैं. यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर होगी, जो कि तिरुनेवली के पास घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2021 5:15 PM IST