
Lock Upp: कसौटी जिंदगी के 'प्रेम' उर्फ Karanvir Bohra बनेंगे कंगना के कैदी, कहा 'मुझे है कबूल हर रूल'
Kasautii Zindagi Kay actor Karanvir bohra in Lock Upp: कंगना रनौत के आगामी कैप्टिव रियलिटी शो ‘लॉक अप: बैडएस जेल अत्याचारी खेल’ बहुत जल्द शुरू होने वाला है और अब इसका हिस्सा बनेंगे करणवीर बोहरा

Kasautii Zindagi Kay actor Karanvir bohra in Lock Upp: एकता कपूर (Ekta Kapoor) कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के साथ मिलकर एक नया शो ‘लॉक अप’ (LockUpp: Badass Jail, Atyaachari Khel) लेकर आ रही हैं. कंगना रनौत का ये डिजिटल डेब्यू भी होगा, शो में करीब 16 प्रतिभागी शामिल होंगे और इनपर 24 घंटे कैमरे की वजर रहेगी. बता दे कि इन सेलेब्रिटीज को 72 दिनों के लिए जेल के अंदर बंद रखा जाएगा, शो में 24×7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखी जाएगी. अब तक इस शो में निशा रावल, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, एक्ट्रेस पूनम पांडे, पहलवान बबीता फोगाट जैसे सितारे इस शो के कंटेस्टेंट बन चुके हैं. ऐसे में आज ही एक और नाम बाहर आय़ा है, हालांकि इनका विवादों से कम रिश्ता रहा है.
Also Read:
करणवीर बोहरा बने शो के नए कंटेस्टेंट
एकता कपूर 27 फरवरी से भारतीय दर्शकों के लिए इस निडर रियलिटी शो को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम करने के लिए तैयार हैं. इस शो में पांचवे कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है और ये कोई औऱ नहीं बल्कि टीवी जगह के मशहूर सितारे करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) हैं. बता दें कि करण का विवादों से दूर-दूर से कोई रिश्ता नहीं है और वो टीवी के अच्छी छवि वाले सितारे हैं. एक्टर तीन बेटियों के पिता है और एक सफल एक्टर के तौर पर देखे जाता है. करण ने एकता कपूर के शो कसौटी से लेकर नागिन तक में काम किया है. ऐसे में अब करण का एक नया रुप फैंस को देखने को मिलेगा. इस शो का प्रोमो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है ‘मुझे कबूल क्वीन का हर रूल.’
Mujhe hai qubool, hamaari queen ka har ek rule!
Get ready to watch #LockUpp soon on @altbalaji and @mxplayer@ektarkapoor @kanganaranaut @babitaphogatofficial @poonampandeyreal @munawar.faruqui @missnisharawal @zulfizak @lockuppgame
Are your ready 😈 pic.twitter.com/4TZm91lKpi— Kaaranvir Bohra (@KVBohra) February 26, 2022
27 फरवरी से लाइव स्ट्रीम होगा ये शो
ये शो 27 फरवरी 2022 में प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति देंगे. बाकी बचे हुए सुपर-कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. ‘लॉक अप’ 27 फरवरी, 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें