कसौटी जिंदगी के 'अनुराग' ऊर्फ Cezanne Khan 44 साल की उम्र में करेंगे शादी, जानें कौन है होने वाली बेगम

Cezanne Khan and Afsheen Love Story: कसौटी जिंदगी की में अनुराग की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाले एक्टर सिजेन खान बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.

Updated: February 22, 2022 11:18 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Cezanne Khan And Afsheen Khan Wedding
Cezanne Khan And Afsheen Khan Wedding

Actor Cezanne Khan will marry Girlfriend Afseen Khan: टीवी के मशहूर शो कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) के अनुराग यानी सिजेन खान (Cezanne Khan) घर-घर में मशहूर हुए थे और अब खबरें हैं कि एक्टर बहुत ही जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले हैं इस बात का ऐलान ख़ुद एक्टर ने किया है. बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए सिजेन खान ने आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अफसीन (Afseen Khan) के संग शादी करने का फैसला किया है. बता दें कि सिजेन 44 साल के हो गए हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सिजेन खान (Cezanne Khan-Afseen Khan Love Story) ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए.

Also Read:

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सिज़ेन ने बताया कि अब उन्होंने शादी करने का मन बना लिया है और उनकी होने वाली बेगम के साथ वो तीन सालों से रिश्ते में हैं. सिजेन ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया कि वो न उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की रहने वाली हैं और सिजेन को उनके हाथों की बिरयानी बेहद पसंद है. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सिज़ेन ने बताया कि अब उन्होंने शादी करने का मन बना लिया है, दरअसल सिजेन को उनके हाथों की बिरयानी बेहद पसंद है और दोनों तीन सालों से रिश्ते में है.


सिजेन की होने वाली दुल्हन का नाम है अफशीन खान (afsheen Khan) जो उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हैं. 44 साल की उम्र में शादी के सवाल पर सिज़ैन ने कहा कि ‘शादी करने की कोई परफेक्ट उम्र नहीं होती’.इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि ‘हम पिछले तीन सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और बेहद खुश हैं. शायद पेनडेमिक नहीं होता तो हमलोग शादी भी अब तक कर चुके होते.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 11:18 AM IST

Updated Date: February 22, 2022 11:18 AM IST