
कमरा बंद करके कैटरीना कैफ को Kiss कर रहे थे गुलशन ग्रोवर, अमिताभ बच्चन ने रंगे हाथ पकड़ा तो...
Katrina Kaif And Gulshan Grover Kissing: अमिताभ बच्चन ने एक बार कैटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर को बंद कमरे में किस करते हुए पकड़ लिया था.

Katrina Kaif and Gulshan Grover Kissing: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं और कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. कैटरीना स्टारर साल 2003 में आई फिल्म बूम (Boom)से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद (Kaizad Gustad) की यह फिल्म बोल्ड कंटेंट की वजह से चर्चा में रही थी. इस फिल्म के एक सीन में कैटरीना को गुलशन ग्रोवर के साथ किसिंग सीन (Kissing Scene) करना था. जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी की थी.
Also Read:
गुलशन ग्रोवर ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था वे किसिंग सीन के लिए काफी नर्वस थे. उन्होंने बंद कमरे में कैटरीना के साथ इसकी प्रैक्टिस भी की थी.
गुलशन ने बताया वे जब प्रैक्टिस कर रहे थे तभी अमिताभ बच्चन कमरे में आ गए. और उन्होंने सब देख लिया. हालांकि उस वक्त बिग बी ने उनका हौंसला बढ़ाया था पर गुलशन ग्रोवर काफी का काफी बुरा हाल हो गया था.
कैटरीना और गुलशन ग्रोवर के बीच फिल्माया ये सीन खूब वायरल हुआ था. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं इससे इनकार नहीं करती कि ये सीन मैंने नहीं किया. पर मैं इसे लेकर काफी असहज थी.
वहीं गुलशन ने भी कहा था कि हम कलाकार हैं. मैं इस इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहा हूं. मैं दिन ब दिन आगे ही बढ़ रहा हूं. मेरा ये मानना है कि एक कलाकार ने अगर कोई काम कर दिया. कोई तस्वीर खींच गई. कोई वीडियो बन गया. तो वो एक हिस्ट्री बन जाता है. उसके बाद आपको उसे दबाने का कोई फायदा नहीं होता है.
बता दें, कैटरीना कैफ ने पिछले साल विक्की कौशल से शादी की है. वे अभी अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 के प्रोजेक्ट में बिजी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें