कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में गिना जाता है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बेशुमार कामयाबी हासिल की है. कैटरीना जितने अच्छे तरीके से रोमांस करती है उतने ही शानदार वह एक्शन करती हुई भी नजर आती हैं. कैट की कोई भी फिल्म हो दर्शक हमेशा उसके रिलीज का इंतजार करते दिखाई देते हैं. एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, हमको दीवाना कर गए और वेलकम..ये कैसी ऐसी फिल्में है जिनमें कैटरीना कैफ ने बेहतरीन अभिनय का उहादहण पेश किया है. Also Read - सलमान खान- कैटरीना कैफ की 'Tiger 3' को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
कैटरीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक नई फोटो शेयर की है. इस फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर भूचाल सा आ गया है. इसमें कैटरीना टाइगर जिंदा है के सॉन्ग माशाल्लाह के लुक में नजर रही हैं. इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही कैटरीना ट्विटर पर भी तुरंत टॉप ट्रेंड में शामिल हो गई हैं.
कैटरीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक ऐंड वाइट फोटो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है ‘मलंग’. फोटो में कैटरीना बेहद हॉट और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. बता दें कि फिल्म ‘धूम 3’ में कटैरीना कैफ ‘मलंग’ गाने पर ही डांस करती नजर आई थीं.
बता दें कि कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ ‘द-बैंग’ टूर में बिजी हैं. इस टूर में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल, प्रभू देवा जैसे स्टार्स भी हैं. इसके अलावा कैटरीना, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ जल्द ही फिल्म ‘जीरो’ में नजर आने वाली हैं.