Top Recommended Stories

KBC13: सुनील शेट्टी ने जब किया जैकी श्रॉफ के मां का जिक्र, तो एक्टर नहीं रोक पाए अपने आंसू, अमिताभ ने कहा 'ऐसी दोस्ती...'

KBC 13 Suniel Shetty And Jackie Shroff: केबीसी 13 में शानदार शुक्रवार एपिसोड में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं.

Published: September 24, 2021 3:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

KBC13: सुनील शेट्टी ने जब किया जैकी श्रॉफ के मां का जिक्र, तो एक्टर नहीं रोक पाए अपने आंसू, अमिताभ ने कहा 'ऐसी दोस्ती...'

Kaun Banega Crorepati 13 Suniel Shetty And Jackie Shroff: टीवी के फेमस शो केबीसी 13 (Kaun Banega Crorepati 13) का शुक्रवार का हर एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होता है. इस दिन कई सेलिब्रिटीज शो में आकर चार चांद लगाते हैं. हाल ही के शुक्रवार एपिसोड में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो पर शिरकत की थी, इस दौरान दोनों ने एक बेहद इमोशल किस्सा शेयर किया है.

Also Read:

सुनील शेट्टी जैकी श्रॉफ के साथ केबीसी 13 के आगामी शानदार शुक्रवार एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने दिखाई देंगे. इस दौरान सोनी द्वारा साझा किए गए एक क्लिप में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि जैकी श्रॉफ ने अपनी मां की मौत बाद एक बात कही थी. केबीसी 13 के प्रोमो वीडियो में सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘बहुत ख़ूबसूरत बात दादा ने कही थी, जब एक कमरे की खोली में रहते थे और मां ख़ासती थी, तो दादा को पता चल जाता था कि मां खास रही है और जब के बड़े घर में गए… तो उन्हें पता नहीं चला कि उनकी मां का निधन कब हो गया’.


इस पुरानी याद ने जैकी श्रॉफ को भावुक कर दिया और वह केबीसी के सेट पर रो पड़े और अमिताभ भी इस दौरान भावुक नजर आए. सुनील शेट्टी की आंखों में आंसू थे और जैकी श्रॉफ उनके माथे को चूमते नजर आए. अमिताभ ने दोनों से कहा, ‘आज कल के जमाने में ऐसी दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है, बता दें कि रीता श्रॉफ की स्ट्रोक से मौत हो गई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें