
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इन दिनों हॉटसीट पर आने वाले कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीतकर अपने घर ले गए. हालांकि अभी तक किसी ने भी शो की टॉप धनराशि 7.5 करोड़ रुपये तक अपनी पहुंच नहीं बनाई, लेकिन सामने आए एक प्रोमो वीडियो देखकर लगता है कि जल्द ही ये बात गलत साबित होने वाली हैं. हाल ही में सामने आए एक प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठी महिला 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच जाती हैं. कंटेस्टेंट ने 75 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब दिया, जिसके बाद ‘बिग बी’ ने उनके सामने 1 करोड़ का सवाल रखा.
1 करोड़ के सवाल तक पहुंची महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अमिताभ बच्चन महिला से पूछते हैं कि वो इतने पैसों में से पति को क्या गिफ्ट देंगी, तो वो कहती है कुछ भी नहीं. इस पर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं. महिला ने अमिताभ से शिकायत की कि आज तक उनके पति ने उन्हें कुछ भी गिफ्ट नहीं दिया, इसलिए वो भी उन्हें कुछ नहीं देंगी. आपको बता दें कि बेंगलुरु की स्किन स्पेसलिस्ट डॉ अनु वर्गीस ने कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में हॉट सीट पर जगह बनाई और उनके पति दर्शकों के बीच बैठकर उनका हौसला बढ़ाते रहे.
75 लाख रुपये के सवाल का दिया सही जवाब
एपिसोड के एक नए प्रोमो में डॉ अनु ने 75 लाख का ‘पड़ाव’ पार किया, लेकिन कहा कि वह अपने पति को कुछ भी उपहार नहीं देंगी. प्रोमो की शुरुआत अमिताभ ने डॉ. अनु को 50 लाख रुपये का सवाल जीतने पर बधाई दी और उनसे पूछा कि वह पुरस्कार राशि में से अपने पति को क्या उपहार देंगी? जब अनु ने कुछ नहीं कहा तो वो चौंक गए. फिर अमिताभ ने 75 लाख रुपये के सवाल पर ‘अविश्वसनीय’ जीत पर उन्हें बधाई दी, और कहा अब अपने पति को कुछ देंगी या नहीं?
View this post on Instagram
रोकी गई केबीसी की शूटिंग
इस पर डॉ. अनु ने कहा,’सर वो खुद मुझे तोहफा नहीं देते हैं.’ वीडियो के आखिर में अमिताभ, अनु से 1 करोड़ का सवाल पूछते नजर आते हैं. इस वीडियो के साथ एक बुरी खबर ये है कि अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से शो की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. आने वाले समय में टीवी पर कुछ पुराने एपिसोड को दिखाया जा सकता है. अमिताभ के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें