Top Recommended Stories

Actor Dileep पूछताछ के लिए आज फिर पहुंचे क्राइम ब्रांच के ऑफिस, एक्ट्रेस संग यौन उत्पीड़न से जुड़ा है मामला

एक्टर दिलीप और पांच अन्यों पर आरोप है कि उन्होंने साल 2017 में एक फिल्म अभिनेत्री संग यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाया.

Published: January 24, 2022 12:18 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Malayalam actor Dileep

यौन उत्पीड़न केस की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाने के मामले में एक्टर दिलीप (Actor Dileep) आज सोमवार को क्रांच ब्रांच ऑफिस पहुंचे. केरल हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज दूसरे दिन फिल्म एक्टर मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे हैं. एक्टर दिलीप और पांच अन्यों पर आरोप है कि उन्होंने साल 2017 में एक फिल्म अभिनेत्री संग यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाया. इससे पहले शनिवार 22 जनवरी को केरल हाईकोर्ट ने दिलीप और अन्यो को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था.

Also Read:

रविवार को 11 घंटे तक चली थी पूछताछ

मालूम हो कि रविवार को क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे एक्टर दिलीप और अन्यों से करीब 11 घंटे तक पूछताछ हुई, जिसके बाद उन्होंने आज सोमवार को भी आने के लिए कहा गया. आरोप है कि मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस का अपहरण कर आरोपियों ने कथित तौर पर कई घंटों तक छेड़छाड़ की. कुछ आरोपियों ने एक्ट्रेस को ब्लैकमेल करने के लिए घटना का वीडियो तक बना लिया था. मालमा न्यायालय के समक्ष आने के बाद दस लोगों को आरोपी पाया गया. मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था. बाद में एक्टर दिलीप को भी गिरफ्तार किया गया मगर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया.

टाली जाती रही सुनवाई

मालूम हो कि शनिवार कोर्ट में सुनवाई से पहले इसे करई बार टाला गया था. कोर्ट ने शुक्रवार 21 जनवरी को मामले को टालते हुए दोनों पक्षों से कहा कि चूंकि विस्तृत सुनवाई की जरूरत है, इसलिए शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद विशेष बैठक की जाएगी. इस महीने की शुरूआत में फिल्म निर्देशक बालचंद्र कुमार द्वारा मामले से जुड़े नए खुलासे किए जाने के बाद कई मोड़ सामने आए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 12:18 PM IST