
Rasik Dave Died: 'क्योंकि सास भी..' फेम केतकी दवे के पति रसिक दवे का निधन, 'महाभारत' में निभाया था मुख्य किरदार
Ketki Dave Husband Rasik Dave Death: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’की एक्ट्रेस केतकी दवे के पति व एक्टर रसिक दवे का निधन हो गया है.

Ketki Dave Husband Rasik Dave Death: टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के मलखान उर्फ दीपेश भान (Deepesh Bhan) के बाद अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति व एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) का निधन हो गया है. 29 जुलाई 2022 की रात को 65 साल की उम्र में रसिक ने आखिरी सांस ली. वह पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे. किडनी लगातार खराब होती रही और पिछला एक महीना बेहद दर्दनाक रहा था. रसिक के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं.
Also Read:
- अंडरवर्ल्ड के डर से 'गायब' हो गई थीं एक्ट्रेस Sakshi Shivanand, अब यहां कमा रही हैं नाम और पैसा
- तापसी पन्नू की स्पाइन चिलिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'ब्लर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आज, जानिए कब देख सकेंगे फिल्म
- Terminator फैंस के लिए बड़ा झटका, Arnold Schwarzenegger ने अपने पॉपुलर कैरेक्टर से लिया संन्यास
किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक 65 वर्षीय रसिक दवे का किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया. बता दें कि रसिक काफी लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे, पिछले दो साल से वह डायलिसिस पर थे. करीब एक महीने से उनकी तबियत काफी खराब थी, जिसके बाद 29 जुलाई की रात एक्टर ने अंतिम सांस ली. रसिक ने कई गुजराती नाटकों-फिल्मों और कई टीवी सीरियलों काम किया है. वहीं, उनकी पत्नी केतकी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सहित कई टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में काम चुकी है.
View this post on Instagram
‘महाभारत’ में निभाई थी नंद की भूमिका
रसिक दवे (Rasik Dave Career) ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की और गुजराती और हिंदी दोनों माध्यमों में काम किया. केतकी और रसिक ने 2006 में ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया था. रसिक ‘संस्कार – धरोहर अपनों की’ में करसंदास धनसुखलाल वैष्णव की भूमिका निभाई थी. उन्होंने टीवी के एपिक शो महाभारत में नंद की भूमिका निभाई थी, जिसका प्रसारण 1980 के दशक में शुरू हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें