
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
KGF 2 box office Collection: कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) दुनियाभर में खूब धमाल मचा रही है. संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) विश्वस्तर पर 800 करोड़ रुपए के आकंड़े को पार कर लिया है. जबकि हिंदी दर्शकों में भी फिल्म 300 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. केजीएफ 2 ने कमाई के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’, बाहुबली और सलमान खान की ‘सुल्तान’ को भी पीछे छेड़ दिया है. इसके साथ ही केजीएफ-2 800 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है.
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ-2 ने 880 करोड़ से अधिक की कमाई की. यह कहना गलत नहीं होगा कि केजीएफ 2 का तूफान दुनियाभर के सिनेमाघरों में तहलका मचा रहा है. कई देश के सिनेमाघर हाउसफुल है, फिल्म की टिकट के लिए अभी भी मारा-मारी जारी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की ऑब्जर्वेशन के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 880 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. केजीएफ 2 पिछले वीकेंड भारत के हर मेट्रो और राज्य में दर्शकों द्वारा फिल्म का लुत्फ उठाया जा रहा है.
Top 10 HIGHEST grossing Indian movies#Dangal#Baahubali2#RRR*#BajrangiBhaijaan#SecretSuperstar#PK#KGFChapter2 *#2Point0#Baahubali#Sultan
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 24, 2022
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने रविवार को ही, उन्होंने शीर्ष दस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, शीर्ष 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में दंगल, बाहुबली 2, आरआरआर *, बजरंगी भाईजान, सीक्रेटसुपरस्टार, पीके, केजीएफसी चैप्टर 2, 2 पॉइंट0, बाहुबली और सुल्तान शामिल है. इस लिस्ट में दंगल, बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके और सुल्तान नाम की पांच हिंदी फिल्में हैं, जबकि बाकी पांच पैन इंडियन फिल्में हैं. केजीएफ फिलहाल छठे नंबर पर है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें