'केजीएफ 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' और 'दंगल' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी तीसरी फिल्म, ज़रा टशन तो देखिए

'केजीएफ: चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. एक्टर यश की यह फिल्म प्रभास की 'बाहुबली 2' और आमिर खान की 'दंगल' के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है

Published: April 28, 2022 6:08 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

KGF 2 breaks records of Bahubali 2 and dangal becomes third highest grossing film watch video
KGF 2 breaks records of Bahubali 2 and dangal

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. एक्टर यश की यह फिल्म प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान की ‘दंगल’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘केजीएफ: चैप्टर 250 करोड़ रुपये के बेंचमार्क तक पहुंचने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

Also Read:

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’, आमिर खान की ‘पीके’ और रणबीर कपूर की ‘संजू’ की कमाई को पार कर लिया है.

‘टाइगर जिंदा है’ की लाइफटाइम कमाई 339.16 करोड़ रुपये थी, जबकि ‘पीके’ ने 340.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वही ‘संजू’ ने 342.53 करोड़ का कलेक्शन किया था.

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और राव रमेश समेत कई बेहतरीन कलाकार लीड रोल में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 6:08 PM IST