
KGF Chapter 2 Releasing Date: इस दिन पर्दे पर होगी 'Rocky' भाई की वापसी, बॉक्स ऑफिस पर टूटेगा कहर
KGF Chapter 2 Releasing Date: कन्नड़ एक्टर यश फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF 2) इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, दर्शको को सालों से था इंतजार.

KGF Chapter 2 Releasing Date: कन्नड़ एक्टर यश (Yash) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया और अब आखिर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो गई है. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) 16 जुलाई 2021 के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का हर एक फैन को बेसब्री से इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म हो ही गया.
Also Read:
Fasten your seat belt coz the date is set.. 😎 pic.twitter.com/LsmIvf7SSz
— Yash (@TheNameIsYash) January 29, 2021
यश (Yash) के साथ इस बार ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में एक नेता के रूप में रवीना टंडन (Raveena Tandon) को देखा जा सकता है. वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं. इस बार यश (Yash) का किरदार और भी शानदार और बड़ा होने वाला है जो उनके फैंस के बेहद पसंद आएगा.
इतना ही नहीं ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के इस टीजर को यूट्यूब व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाए. टीजर को अब तक 130 मिलियन से भी ज्यादा बारा देखा जा चुका है. इतने व्यूज पाने के बाद यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया है. बता दें कि KGF का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था. कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में आई इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड बने.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें