Top Recommended Stories

KGF Chapter 2 Box Office: 800 करोड़ क्लब के करीब पहुंची 'केजीएफ 2', अब तक किसी भी कन्नड़ फिल्म ने नहीं छुआ ये मुकाम

उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 11वें दिन 800 करोड़ रुपए की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना सकती हैं. फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है, बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सुनामी की तरह लग रही है.

Published: April 24, 2022 2:36 PM IST

By Akarsh Shukla

KGF Chapter 2 Box Office: 800 करोड़ क्लब के करीब पहुंची 'केजीएफ 2', अब तक किसी भी कन्नड़ फिल्म ने नहीं छुआ ये मुकाम

KGF Chapter 2 Box Office Worldwide: सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) और सुपरस्टार एक्टर यश (Yash) इन दिनों अपनी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) उम्मीद से परे दुनियाभर में करोड़ों की कमाई कर रही हैं. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2 Collection) ने अपने दूसरे वीकेंड में फिर से मॉन्स्टर मोड में एंट्री कर ली है. शुक्रवार के बाद से फिल्म ने लगातार 26 करोड़ रुपए के साथ कमाई में 65 फीसदी का उछाल हासिल किया है. फिल्म ने 10 दिनों के भीतर हिंदी बेल्ट में अब तक कुल 292.85 करोड़ रुपए और दुनियभर में 776.58 करोड़ की कमाई की है. अब ‘केजीएफ 2’ 800 करोड़ के क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.

Also Read:

उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 11वें दिन 800 करोड़ रुपए की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना सकती हैं. फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है, बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सुनामी की तरह लग रही है. सभी भविष्यवाणियों को पार करते हुए यश की एक्शन एंटरटेनर अपनी गति से आगे बढ़ रही है और सबको पीछे छोड़ रही है. बता दें कि KGF 2 दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए का बड़ा बेंचमार्क पार करने वाली पहली कन्नड़ भाषा की फिल्म बन जाएगी. शुक्रवार को केजीएफ 2 ने 30.18 करोड़ रुपए और शनिवार को यश स्टारर ने 26.09 करोड़ रुपए कमाए.

हाल ही में यश ने एक इंटरव्यू नें KGF: चैप्टर 2 में एक्शन सीन्स का खुलासा किया और वे चरित्र से कैसे संबंधित थे, इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यहां तक ​​कि जब मैं फिल्म में ‘वायलेंस-वायलेंस’ कहता हूं, तो यह बहुत ही स्टाइल वाली बात है. हम हमेशा पारिवारिक दर्शकों को ध्यान में रखते हैं, हम हमेशा चाहते हैं कि वे बैठकर आनंद लें. बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि इसे कहां गंभीरता से लेना है और कहां नहीं. यही यहां की संस्कृति है. जब इसे कोरियोग्राफ किया जाता है और इसे स्टाइल किया जाता है तो हम इसे एक्शन कहते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.