Top Recommended Stories

KGF Chapter 2 Trailer Launch: रॉकी भाई को टक्कर देंगे संजय दत्त, रवीना की भी दमदार हिस्सेदारी

दर्शकों का सालों का इंतजार पूरा हुआ. आज शाम के केजीएफ के दूसरे भाग का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में इस बार यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Published: March 27, 2022 10:05 PM IST

By Vikas Jangra

KGF Chapter 2 Trailer Launch: रॉकी भाई को टक्कर देंगे संजय दत्त, रवीना की भी दमदार हिस्सेदारी

KGF 2 Trailer Out Today: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार यश (South Superstar Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का ट्रेलर शाम को रिलीज हो गया. इस फिल्म का इंतजार सुपरस्टार यश के फैन्स को पिछले 3 सालों से है. जितना इंतजार इस फिल्म का दक्षिण भारत के दर्शक कर रहे थे, उतना ही इंतजार हिंदी पट्टी के दर्शक भी कर रहे थे. ट्रेलर के बाद फिल्म की रिलीज डेट (KGF Chapter 2 Release Date) भी साफ हो गई है. फिल्म 14 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी. वहीं, फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अभी तक लाखों बार फिल्म के ट्रेलर को देखा जा चुका है. ट्रेलर में एक बार फिर सुपरस्टार यश का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

Also Read:

बात करें ट्रेलर की तो फिल्म का ट्रेलर काफी धांसू है. दमदार डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में जान फूंक दे रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत एक सवाल से होती है, जिसका जवाब दिग्गज एक्टर प्रकाश राज देते हैं. सवाल है- ‘केजीएफ में गरूड़ा को मारने के बाद क्या हुआ ? आप पढ़ेंगे?’ फिर ट्रेलर में ही आगे इस सवाल का जवाब दिया जाता है. जवाब है- ‘खून से लिखी हुई कहानी है ये… स्याही से नहीं बढ़ेगी. अगर आगे बढ़ाना है, तो फिर से खून ही मांगेगी…’.

यहां देखें ट्रेलर

रवीना टंडन, संजय दत्त के बाद यश की शानदार एंट्री

ट्रेलर में आगे बढ़ने पर रवीना टंडन और संजय दत्त भी दिखाई देते हैं. रवीना टंडन एक राजनेता की भूमिका में हैं. वहीं, संजय दत्त केजीएफ वापस लाने की मुहिम पर हैं. दोनों ही कलाकारों के हिस्से में काफी दमदार डायलॉग आए हैं. इन दोनों के बाद सुपरस्टार यश की एंट्री होती है. यश इस दौरान अंग्रेजी में डायलॉग बोलते सुनाई देते हैं. जिसमें वो कह रहे होते हैं कि उन्हें हिंसा पसंद नहीं लेकिन हिंसा को वो पसंद हैं. यश कहते हैं, ‘वायलेंस.. वायलेंस.. वायलेंस, आई डोंट लाइक इट. आई अवॉइड… बट वायलेंस लाइक मी, आई कान्ट अवॉइड.’ फिल्म के ट्रेलर में यश और सजय का लुक भी काफी दमदार दिख रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें