
KGF Chapter 2: जब Sanjay Dutt ने सुपरस्टार Yash से कहा था 'मेरी बेइज्जती मत करना', जानिए फिल्म के सेट पर हुआ ये पूरा किस्सा
'KGF Chapter 2' में अपने सुपरस्टार यश को देखने के लिए फैंस को बेसब्री से 14 अप्रैल का इंतजार है. शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट क्या कुछ होता था, इसे लेकर यश ने कई सारी बातें बताई. एक बार शूट के दौरान संजय ने यश से कहा था, भाई मेरी बेइज्जती मत करना.

Sanjay Dutt As ADheera KGF Chapter 2: साल 2018 में आई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ (KGF Chapter 1) तो आप सभी ने देखी ही होगी. अब फिल्म के पार्ट 2 यानी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का ट्रैलर सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही वायरल हो गया. फैंस को 14 अप्रैल का इंतजार है जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस बार फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Actor Sanjay Dutt) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी नजर आएंगी. रविवार को केजीएफ-2 के ट्रेलर (KGF-2 Trailer) के लॉन्च पर कन्नड़ सुपरस्टार यश (Actor Yash) और अन्य कलाकारों के साथ फिल्म निर्माता करण जौहर भी नजर आए. इस बीच वो किस्सा भी सामने आया जब संजय दत्त ने यश से कहा था कि वो उनकी बेइज्जती न करें.
Also Read:
‘केजीएफ चैप्टर 2’ में अपने सुपरस्टार यश को देखने के लिए फैंस को बेसब्री से 14 अप्रैल का इंतजार है. शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट क्या कुछ होता था, इसे लेकर यश ने कई सारी बातें बताई. एक बार शूट के दौरान संजय ने यश से कहा था भाई मेरी बेइज्जती मत करना. संजय ने ऐसा क्यों कहा? इसे लेकर यश से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से इन्होंने (संजय दत्त) अपनी सेहत के साथ फिल्म के लिए खुद को कमिटेड किया था, वो उनकी डेडिकेशन दिखाता है. हम सभी जानते हैं कि ये इन्होंने किस तरह से खुद को एक्शन सीक्वेंस के लिए समर्पित किया है.’
केजीएफ के ‘रॉकी भाई’ ने आगे कहा, ‘मैं संजय के लिए बहुत डरा हुआ था, मैंने सभी को सावधान रहने के लिए कहा था. लेकिन संजय दत्त मेरे पास आए और कहा, यश भाई प्लीज मेरी बेइज्जती मत करना. मैं करूंगा और मैं ये करना चाहता हूं. मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं.’ बहुत कम लोगों को पता है कि जब केजीएफ 2 की शूटिंग हो रही थी तो उस दौरान संजय दत्त कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि उन्होंने कभी अपनी बीमारी को फिल्म के बीच नहीं आने दिया. यही वजह थी कि यश, संजय की सेहत को लेकर चिंतित थे. केजीएफ 2 देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी समेत कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें