
KGF के 'रॉकी भाई' का घर अंदर से महल लगता है, इतने करोड़ के घर में Yash जीते हैं राजाओं वाली लाइफ- Inside Photos
KGF Star Yash Inside House Photos: हम आज आपको KGF के 'रॉकी भाई' के घर की सैर करवाएंगे जो देखने में किसी महल से कम नहीं हैं.

KGF Star Yash Inside House Photos: साउथ के सुपरस्टार यश (Superstar Yash) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने अभिनय और अपनी पर्सनालिटी से युवा दिलों पर राज करने वाले यश ने अपनी फिल्म ‘केजीएफ’ से सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के बाद से यश के स्टारडम में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिला. हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने केजीएफ के रॉकी भाई पर खूब प्यार बरसाया. सुपरस्टार यश (KGF Star Yash) के स्वैग, उनके चलने के स्टाइल और उनके डायलॉग डिलीवरी पर जनता ने खूब सीटियां बजाई हैं. एक्टर यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है और आज जिस बुलंदी पर वो काबिज़ हैं उसके पीछे उनकी मेहनत और उनका संघर्ष है. केजीएफ स्टार यश (KGF Star Yash Inside House Photos) आज एक रॉयल लाइफ जीते हैं. हम आज आपको उनके घर की सैर करवाएंगे जो देखने में किसी महल से कम नहीं हैं.
Also Read:
सुपरस्टार यश एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं. केजीएफ हिट होने के बाद एक्टर ने बेंगलुरु में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था. इस अपार्टमेंट की खूबसूरती कई बार सुर्ख़ियों में आ चुकी है. यश का घर अंदर से किसी राजघराने जैसा लगता है. इस घर में लग्जरी से लेकर सुविधा के लिए हर चीज़ मौजूद है.
यश का अपार्टमेंट बेंगलुरु की पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में, विंडसर मैनॉर में स्थित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 6 करोड़ रुपये है.
यश के घर को बेहद ट्रेडिशनल तरीके से डेकोरेट किया गया है. इस घर के हर एक कोने को बड़े प्यार से सजाया गया है. यश के घर में इंडियन कल्चर की झलक भी देखने को मिलती है. एक्टर ने पूजा और प्रार्थना करने लिए घर में अलग सा कमरा बनाया है.
केजीएफ के ‘रॉकी भाई’ के घर में एक खूबसूरत बालकनी भी है. इस बालकनी को ग्रीक टच के साथ तैयार किया गया है. इस स्पेसियस जगह से पूरे शहर का नज़ारा भी देखने को मिलता है.
यश ने अपने घर में रस्टिक फ्लोरिंग का सहारा लिया है. एक्टर के घर की दीवारें भी कुछ कहानियां कहती हैं. इस आलीशान घर की दीवारों और दरवाज़ों को रॉयल टच देने के लिए डार्क थीम पर रखा गया है.
इस महलनुमा घर में लाइटिंग भी बड़े सलीके से की गई है. इसके अलावा स्टेटमेंट लाइट फिक्चर और मेटल के इस्तेमाल से बनाए गए ज्योमैट्रिक पैटर्न घर के लुक को और खूबसूरत बना देते हैं.
सुपरस्टार यश के घर में आपको मॉडर्न कल्चर के साथ साथ ट्रेडिशनल रंग भी देखने को मिल जाएंगे.
यश अपनी फैमिली के साथ इस घर में अच्छा वक़्त गुज़ारते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें