Top Recommended Stories

KGF के 'रॉकी भाई' की पत्नी के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल, हुस्न से फैलती है मदहोशी...Photos

KGF Star Yash aka Rocky Bhai's Wife Radhika Pandit Photos: केजीएफ के रॉकी भाई की पत्नी का हुस्न कातिलाना है.

Published: April 28, 2022 9:54 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

KGF के 'रॉकी भाई' की पत्नी के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल, हुस्न से फैलती है मदहोशी...Photos

KGF Star Yash aka Rocky Bhai’s Wife Radhika Pandit Photos: KGF स्टार यश (Yash) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सिनेमा जगत के ‘रॉकी भाई’ की पूरी दुनिया दीवानी है. अपने दमदार अभिनय और अपनी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीतने वाले यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले यश की प्रोफेशनल लाइफ अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं मगर इस बार उनकी पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) चर्चा में हैं. राधिका भी यश की ही तरह लोगों के दिलों में बसती हैं.

Also Read:

केजीएफ के रॉकी भाई की पत्नी का हुस्न कातिलाना है. कन्नड़ फिल्मों में वह अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने मनसु (2008), लव गुरु (2009), हुदुगुरु (2011), अढ़ूरी (2012), ड्रामा (2012), बहादुर (2014) और मिस्टर एंड मिसेज रामचारी (2014) जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

यश की पत्नी की खूबसूरती का हर कोई कायल है. फ़िल्मी दुनिया में मौजूद होने के बाद भी वो खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं. साल 2008 में कन्नड़ फिल्मों में राधिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मोगिना मनसु’ से की थी.

साउथ इंडस्ट्री में राधिका के गलैमर के अलावा लोग उनकी अदाकारी के भी कायल हैं. राधिका ने फिल्मों के अलावा टीवी जगत में भी काम किया है.

बता दें कि यश और राधिका ने  9 दिसंबर 2016 को शादी रचाई थी और आज वो दो बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 9:54 AM IST