Top Recommended Stories

KGF स्टार Yash के फैन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा 'अंतिम संस्कार में शामिल हो एक्टर'

KGF Star Yash fan dies by suicide: 'KGF' सुपरस्टार यश के फैन ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में एक्टर को लेकर कही ये बात

Updated: February 20, 2021 9:43 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

KGF 2 Star Yash Aka Rocky Bhai Getting Rs 30 Crore Plus Profit Share For His Stupendous Screen Presence?
Actor Yash in a still from KGF (Movie Still)

KGF actor yash fan commits suicide in karnataka wanted actor to be present at funeral as his last wish: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फिर खेल जगत हो फैंस की दीवानगी के किस्से तो आपने सुने ही होंगे कि कैसे वो कई बार अपने स्टार तक पहुंचे के लिए किसी भी हद को पार कर जाते हैं. लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) के फैन ने सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले रामकृष्ण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और इसके साथ एक नोट छोड़ है जिसमें उन्होंने कुछ बाते लिखी है जो हर किसी को हैरान कर रही है.

Also Read:

‘केजीएफ’ (KGF) स्टार यश (Yash) के एक फैन ने आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट लिखा है. यश (Yash) के इस फैन ने मरने से पहले अपने सुाइट नोट में लिखा है कि वो यश (Yash) और राज्य में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का बहुत बड़ा फैन है और वो चाहता है कि उसेक मरने के बाद उसकी आखिरी इच्छे के तौर पर वो दोनों उसके अंतिम संस्कार में यश (Yash) और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) शामिल हो.

इस बात का पता लगते ही सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने उस गांव का दौर किया और आखिरी यात्रा में शामिल हुए, हालांकि केजीएफ (KGF) स्टार इस वक्त पर वहां मौजूद नहीं थे. हालांकि यश (Yash) को जैसे ही पता चला उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा, यश (Yash) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम अभिनेता आपकी सीटी और तालियां सुनते हैं और जो प्यार आप हम पर बरसाते हैं, उसके लिए जीते हैं? मुझे आपसे (प्रशंसकों) से यह उम्मीद नहीं थी’.


यश का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने केवलल फैंस को हिला कर रख दिया है बल्कि स्टार यश भी इस हादसे से बहद हताश औऱ निराश हैं. गौरतलब है कि जल्दी ही यश फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आएंगे, फिल्म 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 20, 2021 9:42 AM IST

Updated Date: February 20, 2021 9:43 AM IST