Top Recommended Stories

KGF स्टार Yash ने थाम लिया बल्ला और फिर लगाया ऐसा शॉट, लोकल्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए VIDEO वायरल

केजीएफ स्टार यश (KGF Star Yash) के स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और सभी की सराहना हो रही है.

Published: February 2, 2022 7:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

KGF स्टार Yash ने थाम लिया बल्ला और फिर लगाया ऐसा शॉट, लोकल्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए VIDEO वायरल
केजीएफ स्टार यश की स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली: कर्नाटक के उडुपी जिले के तटीय शहर कुंडापुर में केजीएफ स्टार यश (KGF Star Yash) के स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और सभी की सराहना हो रही है. यश, निर्देशक प्रशांत नील और निर्माता विजय किरंगादुर केजीएफ -2 के संगीत को अंतिम रूप देने के लिए कुंडापुर स्थित संगीत निर्देशक रवि बसरूर के स्टूडियो में थे. काम से समय निकालकर यश ने बसरूर के स्टूडियो के बगल के मैदान में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला. यश की खेल भावना की काफी सराहना की गई क्योंकि उन्होंने एक समर्थक की तरह बल्लेबाजी की और स्वैग के साथ विकेटों के बीच दौड़े.

Also Read:

केजीएफ-2 की टीम ने विशेष पूजा अर्चना करने के लिए प्रसिद्ध कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर का दौरा किया और देवी से आशीर्वाद मांगा. टीम ने अनेगुड्डा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. गौरतलब है कि टीम के अनुसार, फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है.

बता दें कि यश (Yash) ने कई स्टेज शो और टीवी सीरियल में काम भी किया है. यश ने साल 2004 में टीवी सीरियल “उत्तरायण” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. यश (Yash) कन्नड़ सिनेमा के एक बड़े नाम है. उनमें से यश की कुछ सफल फिल्मों में मोडाला साल (2008), किरातका (2011) , राजधानी (2011) , नाटक (2011) , जानू (2012) , लकी (2012) , राजामौली (2012) , गुगली (2013) , मिस्टर एंड मिसेस रामचारी (2014) , KGF चैप्टर–1 शामिल है.

–आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2022 7:02 PM IST