Top Recommended Stories

खतरों के खिलाड़ी 10 शो की विनर हैं करिश्मा तन्ना ! लोगों का इशारा तो इसी तरफ है

खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना बहुत स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं.

Published: July 22, 2020 3:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Karishma Tanna
Karishma Tanna Photo Credit: Instagram/@karishmaktanna

खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना बहुत स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं. खतरनाक स्टंट वो ऐसे करती हैं जैसे कोई खेल खेल रही हों. करिश्मा की कोशिश रहती है कि किसी भी स्टंट को अधूरा ना छोड़े. रोहित शेट्टी की फेवरेट प्रतिभागी ने इस शो को जीतने के लिए जी जान लगा दी है. इस शो का फिनाले अब नजदीक है ऐसे में कयास है कि करिश्मा तन्ना ही ये शो जीतने वाली हैं. दरअसल, हाल ही में फिनाले का शूट हुआ है

Also Read:

वहीं एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसमें एकता कपूर भी कह रही हैं ये हमारी तरफ से करिश्मा के लिए बधाई है. करिश्मा ने जवाब में एकता को थैंक्यू भी बोला है.

View this post on Instagram

Watch #khatronkekhiladi tonight 9pm only on @colorstv

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री वर्तमान में एक्शन रियलिटी शो का हिस्सा हैं, जिसका नाम है-फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 10 (केकेके 10), जिसे बुल्गारिया में शूट किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि करिश्मा ने ये शो जीत लिया है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसे जानने के लिए बस थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 22, 2020 3:28 PM IST