भोजपुरी फिल्म बलम जी लव यू का गाना धोखा देती है, यूट्यूब पर छाया हुआ है. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के इस गाने ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इसे यूट्यूब पर अब तक 8.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.इस गाने को गाया है खेसाली लाल यादव और खुश्बू जैन ने. गाने के बोल लिखे हैं श्याम देहाती और ओम झा ने. इस गाने में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री शानदार है. इस गाने की कामयाबी से खुश अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है. Also Read - Khesari Lal Yadav को छोड़ Kajal Raghwani ने थामा इस एक्टर का हाथ, गोद में किसका बच्चा है? Photo Viral
Also Read - भोजपुरी सेंसेशन Kajal Raghwani ने बताया क्यों लड़कियों को ज़्यादा लगती है गर्मी, VIDEO से हुआ हंगामा
View this post on Instagram
एक ऐतिहासिक क्षण….. आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, की मेरा भी नाम इतिहास में दर्ज हो गया, हालांकि मैं अपने आप को एक छोटी कलाकार और मेहनतकश मानती हूं फिर भी औरों की तरह मुझे भी तो खुशी होती है ना….. फिल्म.. “बलम जी आई लव यू”में मेरा शूट किया हुआ गाना खेसारी लाल यादव जी के साथ आज भोजपुरी इंडस्ट्रीज में एक इतिहास कायम कर दिया, आज तक किसी भी गाने को इतना व्यूज नहीं मिला था यह मुझे मालूम नहीं था, यह क्षण निश्चित अविस्मरणीय है, ऐतिहासिक है, सबसे पहले मैं शुक्रगुजार हूं अपने प्यारे दर्शकों का , जिनका आशीर्वाद मुझे भरपूर मिलता है दूसरा इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद रुंगटा जी और साथ ही साथ का जिनके बदौलत यह ऐतिहासिक क्षण मुझे गौरवान्वित कर गया….. विशेषकर में आभार प्रकट करती हूं मेरे फेवरेट डायरेक्टर प्रेमांशु सर का नमन करती हूं जिनकी वजह से मैंने यह गाना किया और दिल से धन्यवाद अर्पित करती हूं अपने प्यारे दर्शकों का🙏🙏 शुक्रगुजार हूं🙏🙏🙏🙏🙏 https://youtu.be/KumBhDh8hMI Also Read - निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ की बेवफाई, क्वारंटाइन हुईं एक्ट्रेस तो अक्षरा संग रचा ली शादी! आग की तरह फैली खबर
A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on
उन्होंने लिखा, एक ऐतिहासिक क्षण….. आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, की मेरा भी नाम इतिहास में दर्ज हो गया, हालांकि मैं अपने आप को एक छोटी कलाकार और मेहनतकश मानती हूं फिर भी औरों की तरह मुझे भी तो खुशी होती है ना….. फिल्म.. “बलम जी आई लव यू”में मेरा शूट किया हुआ गाना खेसारी लाल यादव जी के साथ आज भोजपुरी इंडस्ट्रीज में एक इतिहास कायम कर दिया, आज तक किसी भी गाने को इतना व्यूज नहीं मिला था यह मुझे मालूम नहीं था, यह क्षण निश्चित अविस्मरणीय है, ऐतिहासिक है.
सबसे पहले मैं शुक्रगुजार हूं अपने प्यारे दर्शकों का, जिनका आशीर्वाद मुझे भरपूर मिलता है दूसरा इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद रुंगटा जी और साथ ही साथ का जिनके बदौलत यह ऐतिहासिक क्षण मुझे गौरवान्वित कर गया….. विशेषकर में आभार प्रकट करती हूं मेरे फेवरेट डायरेक्टर प्रेमांशु सर का नमन करती हूं जिनकी वजह से मैंने यह गाना किया और दिल से धन्यवाद अर्पित करती हूं अपने प्यारे दर्शकों का शुक्रगुजार हूं.