Top Recommended Stories

Trailer: पैसे कमाने लंदन पहुंचे खेसारीलाल यादव ने अमीर लड़की से कर ली शादी और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' उड़ाये 5 लाख पाउंड

फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का धांसू ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.

Published: August 24, 2021 11:05 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Khesari Lal Yadav and Sahar Afsha starrer Bhojpuri Movie 2021 Chori Chori Chupke Chupke trailer out
Khesari Lal Yadav and Sahar Afsha

भोजपुरी फिल्मों को अलग अंदाज में प्रस्तुत करने को लेकर जानी जाने वाली यशी फिल्म्स ने एक नई फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया है. इस फ़िल्म के ट्रेलर में भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नज़र आये हैं, जबकि उनके अपोजिट मेहंदी लगा के रखना 3 से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली चर्चित अभिनेत्री सहर अफसा की अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. फ़िल्म के ट्रेलर की एक खास बात ये भी है कि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है.

Also Read:

ट्रेलर के हिसाब से फ़िल्म की कहानी लंदन बेस्ड है. जहां खेसारीलाल यादव पैसे कमाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सहर अफसा का किरदार एक अमीर बाप की अल्हड़ और बिगड़ी हुई लड़की का है, जिसकी शादी के लिए उसके पिता को एक सुयोग्य वर की तलाश है. तभी उन्हें खेसारीलाल यादव के बारे में पता चलता और उनसे सहर की शादी हो जाती है. लेकिन शादी के बाद खेसारी अपने ससुर से चोरी चोरी चुपके चुपके पैसे ऐंठने में लगा होता है. और एक दिन 5 लाख पाउंड पर हाथ मार देता है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी.

रजनीश मिश्रा की कहानी है, तो जाहिर है कि यह साफ सुथरी और महिलाओं को कंफर्टेबल फील कराने वाली ही होगी. वैसे वे अपनी फिल्म को लेकर दावा भी कर चुके हैं कि ये नए कॉन्सेप्ट की उम्दा फ़िल्म है. वहीं फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल ने भी कहा है कि फ़िल्म एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. लोग इसे दिल खोल कर प्यार देने वाले हैं. हमारा प्रयास एक सार्थक सिनेमा बनाने की हमेशा से रही है, इसी को लेकर हमने यह फ़िल्म बनाई है. हमने फ़िल्म को लंदन में जरूर शूट किया है, लेकिन इस फील में परदेस में भोजपुरी की आत्मा को लोग फील करेंगे.

आपको बता दें कि इस फ़िल्म का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स लि. ने मिलकर किया है. फ़िल्म के संगीतकार, रायटर और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फ़िल्म के गीतकार रजनीश मिश्रा खुद हैं, जिनके साथ प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने भी फ़िल्म के लिए लीरिक्स तैयार किया है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) और सर्वेश कश्यप हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता हैं. डीओपी मुकेश शर्मा हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 24, 2021 11:05 AM IST