बॉलीवुडी की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म इंदु की जवानी का ट्रेलर हाल ही में आया और अब फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया है. गाने का नाम है ‘हीलें टूट गई’ (Heelein Toot Gayi) सॉन्ग आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. इस गाने एक रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे ढ़ेर सारे व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसमें कियारा का अलग अंदाज पंसद किया जा रहा है.Also Read - 'भूल भुलैया 2' के लिए कार्तिक ने चार्ज किए इतने करोड़, जानिए पूरी स्टारकास्ट ने वसूली कितनी मोटी रकम
Also Read - Karan Johar ने जारी किया फिल्म 'JugJug Jeeyo' का फर्स्ट लुक, बोले- 'आइए इस परिवार का हिसा बनिए'
गाने में कियारा आडवाणी अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. इस गानें में वो बेहद स्टाइशिल और ग्लैमरस लग रही हैं. गाने में उनके साथ फिल्म के लीड एक्टर आदित्य सील भी दिखाई दे रहे हैं, साथ ही रैपर बादशाह और आस्था गिल भी नजर आ रही हैं. कियारा आडवाणी और आदित्य सील की यह फिल्म, बाद दें कि फिल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. Also Read - खाली-पीली लोगों ने फैलाई अफवाह! सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी का नहीं हुआ ब्रेकअप, तस्वीरें हैं सबूत
नगुप्ता द्वारा निर्देशित इंदु की जवानी, भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निकुंभ आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रियान स्टीफेंस (इलेक्ट्रिक एपल्स) द्वारा निर्मित है.