
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Happy birthday Kiara Advani: अभिनेत्री कियारा आडवाणी धीरे- धीरे इंडस्ट्री में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. आज कियारा अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं, कियारा का जन्म 31 जुलाई, 1992 को मुंबई में हुआ था. कियारा के पिता जगदीप आडवाणी एक बड़े बिजनेसमैन हैं, उनकी मां जेनेविज जाफरी एक टीचर हैं. फिल्मों में आने से पहले कियारा का नाम आलिया आडवाणी था, डेब्यू के साथ उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. कियारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की और उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की बारिकियों को सीखा. आइए ऐसी ही और भी दिलचस्प बातें आपको कियारा आडवाणी के बर्थडे के मौके पर बताते हैं.
कियारा ने 2014 में फिल्म ‘फुगली’ से डेब्यू किया था. कियारा को बॉलीवुड में साल 2016 में आई ‘एमएस धोनी..’ फिल्म से पहचान मिली. इसमें उन्होंने क्रिकेटर धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाया था. साल 2019 में रिलीज हुई कियारा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे. इस फिल्म में कियारा ने शाहिद के कैरेक्टर कबीर सिंह की गर्लफ्रेंड का रोल किया था. कियारा ने एक साल की उम्र में एक बेबी सोप का टीवी ऐड भी किया है.
2018 में कियारा तेलुगु फिल्म bharat ane nenu में महेश बाबु के साथ नजर आई थीं. इसके बाद साल 2019 में वो फिर से तेलुगु फिल्म vinaya vidheya rama में भी नजर आई थीं.
Found this gem!My first ever advertisement with my mommy!Love you mumma, I am, because of you ❤️ #HappyMothersDay ❤️ pic.twitter.com/lieAbHTRwM
— Kiara Advani (@advani_kiara) May 8, 2016
कियारा के सोशल मीडिया अकाउंट पर अभी भी उनका नाम आलिया है. हालांकि इसे उन्होंने अपना मिडिल नेम बना लिया है. इंस्टाग्राम पर वो कियारा आलिया आडवाणी के नाम से हैं. नाम बदलने को लेकर कियारा का कहना है कि वो ज्योतिषी पर यकीन नहीं करतीं, वो अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाना चाहती थीं इसलिए नाम बदल लिया. कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो छोटी थीं, तब सलमान खान उनकी मॉम से मिलते थे और अक्सर यही कहा करते थे कि यह बड़ी होकर स्टार बनेगी. कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है, पर सलमान ख़ान के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया, क्योंकि तब तक आलिया भट्ट बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. एक ही नाम की दो एक्ट्रेसेज़ की बजाय सलमान ने उन्हें ये नाम दिया.
कियारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. खबरों की मानें तो कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं स्वीकारा है, लेकिन दोनों अक्सर वक्त बिताते और लंच डेट पर साथ नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें