
'किंग ऑफ कोठा' के पोस्टर में दुलकर के 11 साल के फिल्मी करियर का जश्न, स्टाइल है स्टाइल
फिल्म 'सेकेंड शो' से अभिनय जगत में कदम रखने वाले मलयालम स्टार दुलकर सलमान ने फिल्मी दुनिया में ग्यारह साल पूरे कर लिए हैं.

फिल्म ‘सेकेंड शो’ से अभिनय जगत में कदम रखने वाले मलयालम स्टार दुलकर सलमान ने फिल्मी दुनिया में ग्यारह साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर दुलकर-अभिनीत बड़े बजट की पैन-इंडिया फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का दूसरा लुक पोस्टर रिलीज किया गया. एक गायक और निर्माता के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले दुलकर ने तमिल, तेलुगु और अब हिंदी सिनेमा में भी अपने लिए एक जगह बना ली है.
Also Read:
‘किंग ऑफ कोठा’ के दूसरे लुक पोस्टर में दुलकर पहले कभी नहीं देखे गए स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं.

King of Kotha
दुलकर की ऑल टाइम हाई बजट फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का निर्माण वेफेयरर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने किया है.
अभिलाष जोशी के निर्देशन में बनी ‘किंग ऑफ कोठा’ दो युगों की कहानी कहती है. यह जी स्टूडियोज की पहली मलयालम फिल्म भी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें